सार

Jetour X-1 हाइब्रिड कार  Huawei L3 ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी से लैस है। ये Tesla की इलेक्ट्रिक कारों की तरह सेल्फ ड्राइव कर सकती है। कार का एक फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट भी आता है। Kunlun Platform पर बनी गाड़ी स्मार्ट कॉकपिट 3.0 और हेल्दी कॉकपिट 4.0 जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है।

ऑटो एंड टेक डेस्क, Jetour X-1 Hybrid Car Equipped With Huawei L3 Autonomous Driving Technology : जेटौर मोटर्स ने एक हाइब्रिड कार बनाने का दावा किया है। चीन की टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Huawei ने ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम से लैस कार बनाने की बात कही है। यह हाइब्रिड SUV क्रॉसओवर है। हुवावे ने Autonomous Driving Assistance System को Huawei L3 नाम दिया है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Jetour X1 कार में किया जाएगा। बता दें कि Tesla की इलेक्ट्रिक कारें भी ऑटोपायलट मोड के साथ सड़कों पर दौड़ती हैं।  

पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा इलेक्ट्रिक इंजन का विकल्प
Gizmochina एजेंसी के मुताबिक, Jetour X-1 हाइब्रिड कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है, ये कार दोनों मोड में चलाई जा सकती है। यानि परिस्थिति मुताबिक इसे आप खुद भी ड्राइव कर सकते हैं।  चीनी ग्रुप Cherry Automobiles की सब्सिडियरी Jetour ब्रांड है। वहीं कंपनी ने अपने इस ब्रांड की X-1 कार Chery को स्वयं के विकसित 'Kunlun' प्लेटफॉर्म पर डेव्लप किया है। ये एक  हाइब्रिड कार है जो पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक बैटरी के जरिए चलाई जा सकती है। Kunlun Platform पर बनी गाड़ी स्मार्ट कॉकपिट 3.0 और हेल्दी कॉकपिट 4.0 जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है।

कार में मिलेंगे 9 डिफरेंट मोड
जेटौर मोटर्स की इस कार में फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट ऑफर किया गया है। इसमें एक rear mounted single motor है, ये प्योर इलेक्ट्रिक ड्राइव, Extended Range Mode Drive, पैरेलल मोड ड्राइव, इंजन डायरेक्ट ड्राइव जैसे 9 डिफरेंट मोड को सपोर्ट करता है। ड्राइवर अपनी च्वाइस के मुताबिक इलेक्ट्रिक इंजन या फिर फ्यूल के ऑप्शन चुन सकता है। 

शानदार लुक
Jetour X-1 की फ्रंट ग्रिल से अलग रेडिएटर ग्रिल समायोजित की गई है। बोनट के साथ ही एक पतली LED DRL मिलती है, जो इसकी शार्पनेस को बढ़ा देती है। कंपनी ने इसके अन्य फीचर और इंजन स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शेयर नहीं की है। ये कार किसकीमत पर और कब  लॉन्च की जाएगी, इस संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।