2024 सितंबर महीने में मारुति सुजुकी जिम्नी की बिक्री के आंकड़े जारी हो गए हैं। गाड़ी की कुल बिक्री मात्र 599 यूनिट रही।
मारुति सुजुकी और होंडा कार्स इंडिया जल्द ही अपनी कॉम्पैक्ट सेडान, डिज़ायर और अमेज़, के नए वर्जन लॉन्च करने वाली हैं। नई डिज़ायर में सनरूफ और अपडेटेड इंजन होगा, जबकि अमेज़ नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें कई नए फीचर्स होंगे।