सार
गियर और स्टीयरिंग लॉक लगाकार आप कार की सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसे तोड़ना बहुत मुश्किल काम होता है। बाजार में स्टेयरिंग लॉक की कीमत 1000 रुपए से लेकर 1200 रुपए होती है। कार को चोरी होने से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम को जरूर लगवाएं।
ऑटो डेस्क । देश में तेजी से मंहगे कारें खरीदी जा रहीं हैं। मेट्रो शहरों में कार चोरी के मामले भी बढ़ते जा रहें हैं। मीडियम फैमिली अपनी पूरी जमा पूंजी लगा के फैमिली की सुविधा के लिए कार खरीदता है, वहीं यदि ये कार चोरी हो जाए तो उसकी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं थोड़ी सी सावधानी से कार चोरी का खतरा कम होजाती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं वो कुछ उपाय जिसे अपनाकर आप अपनी कार सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें खर्च भी बहुत कम होगा। कुछ उपायों के जरिए टेंशन फ्री होकर कहीं भी अपनी गाड़ी ले जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Citroen C3 की आ गई लॉन्चिंग डेट, इसके लुक पर भी हो जाएंगे फिदा, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
फिंगरप्रिंट सेफ्टी
कार को ‘सुपर सेफ’ बनाना मौजूदा समय में आसान हो गया है। नई कारो में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स आ रहे हैं, जिसमें बिना फिंगरप्रिंट की पचान करें कारें अपनी जगह से मूव नहीं करेगी। इससे आधुनिक कारों तो चोरी के लिहाज से टेंशन फ्री हैं। वहीं यदि आप नई कार नहीं खरीद सकते हैं तो एंटी थेफ्ट फीचर्स जरुर कार में ऐड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आ गई न्यू Maruti Suzuki WagonR, कम कीमत में मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर, जबरदस्त माइलेज
GPS सिस्टम से ट्रेक करना आसान
सबसे पहले हमें ये सुनिश्चत करना चाहिए कि हमारे पास कोई भी कार हो, हम उसमें GPS यानी Global Positioning System जरूर लगाएं। आजकल हर स्मार्टफोन यूजर इसके बारे में बखूबी जानते हैं। इसी GPS की मदद से आपकी कार को भी ट्रैक करने के काम आसानी से किया जा सकता है। GPS बेस्ड कई तरह की डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 500 रुपए से शुरू होती है। इस डिवाइस को कार में ऐसी जगह लगावाएं जहां किसी की नजर ना पड़े। अगर कोई आपकी कार लेकर भागने की कोशिश करेगा, तो आपको अपने फोन पर इसका अलर्ट मिल जाएगा और आसानी से आप अपनी कार ट्रैक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Skoda Slavia ने लॉन्चिंग से पहले दिया धमाकेदार ऑफर, नहीं होगी लग्जरी कार के मेंटेनेंस की चिंता, देखें डिटेल
एंटी थेफ्ट सिस्टम
कार को चोरी होने से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम को जरूर लगवाएं। ये डिवाइस आपको 1000-1500 रुपए में मिल जाएगा। इसे कार के टायर के साथ सेट करना पड़ता है, इससे कोई भी आपकी कार टच भी नहीं कर पाएगा।
ये भी पढ़ें- BMW की लग्जरी कार का इंतजार खत्म, कंपनी ने शुरू की X4 की बुकिंग, देखें डिटेल
स्टीयरिंग, गियर लॉक
गियर और स्टीयरिंग लॉक लगाकार आप कार की सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसे तोड़ना बहुत मुश्किल काम होता है। बाजार में स्टेयरिंग लॉक की कीमत 1000 रुपए से लेकर 1200 रुपए होती है। कार को चोरी होने से बचाने के लिए आप अपनी गाड़ी में एंटी थेफ्ट सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम को जरूर लगवाएं। ये डिवाइस आपको 1000-1500 रुपए में मिल जाएगा। इसे कार के टायर के साथ सेट करना पड़ता है, इससे कोई भी आपकी कार टच भी नहीं कर पाएगा।