सार
रेनो हाइड्रोजन-पावर्ड कॉन्स्पेट कार (Renault hydrogen-powered concept car) पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी ने इस कार का टीजर भी जारी कर दिया है। ये मई 2022 में पेश की जा सकती है। वहीं कंपनी 2030 तक अपनी सभी कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश कर देगी।
ऑटो डेस्क, Renault is bringing a hydrogen-powered concept car : फ्रांसीसी ऑटोमेकर कंपनी रेनो की कारें भारत में खासी पसंद की जाती है। वहीं कंपनी जल्द एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने जा रही है। रेनो हाइड्रोजन-पावर्ड कॉन्स्पेट कार (Renault hydrogen-powered concept car) पर तेजी से काम कर रही है। यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो कंपनी कॉन्सेप्ट कार को मई में पेश कर सकती है। कंपनी ने इस कार का टीजर भी जारी कर दिया है। कंपनी ने हाइड्रोजन कार की डिटेल शेयर नहीं की है।
यह भी पढ़ें- अचानक क्यों समुद्र में बहने लगीं सैंकड़ों लग्जरी कारें, सामने आई चौंकाने वाली वजह
ऐसा दिखता है फ्रंट लुक
टीज़र पिक्स से इस कार के कुछ फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इस हाइड्रोजन कॉन्सेप्ट कार का फ्रंट लुक पेश किया है। इसमें कार की आउटलाइन्स और LED हेडलाइट्स शो हो रही हैं। टीज़र इमेज को बहुत ध्यान से देखें तो इस कार का डिजाइन कंपनी की इलेक्ट्रिक कार मेगन जैसा नजर आता है। इसमें मेगन के जैसा ही स्लिम हेडलाइट क्लस्टर दिखाई दे रहा है, वहीं इसका डिजाइन क्रॉसओवर जैसा नजर आ रहा है। इसमें साइड मिरर की जगह कैमरे का इस्तेमाल किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- ये है Super Human, कभी देखा है ऐसा फौलादी शख्स, सिर पर हेल्मेट और सीने पर एयरबैग सी सुरक्षा
ये भी पढ़ें- 2022 Jeep Compass Trailhawk को कंपनी ने Website पर किया लिस्ट, बस इतने दिन में आ जाएगी बाजार में, देखें
हाइड्रोजन ईंधन पर ये देश बढ़ रहा आगे
हाइड्रोजन कार बनाने में फिलहाल जापानी कंपनी टोयोटा सबसे आगे चल रही है। वहीं चीन में विंटर ओलपिंक के दौरान हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली बसों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें ज्यादातर टोयोटा की बसे हैं, हालांकि इससे संकेत मिलता है कि आने वाले समय में चीनी कंपनियां भी हाइड्रोजन ईंधन चलित वाहनों का निर्माण करेंगी।
पेट्रोल-डीजल कारों का प्रोडक्शन करेगी बंद
नई कॉन्सेप्ट कार के साथ रेनो ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। रेनो भी जीरो कार्बन उत्सर्जन की दिशा में आगे बढ़ रही है। रेनो का लक्ष्य पेट्रोल- डीजल जैसे ईंधन से चलने वाले ICE मॉडल में कमी लाना है। रेनो ईवी कारों की पूरी रेंज लाने की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी 2030 तक अपनी सभी कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश कर देगी। वहीं साल 2035 तक अपने सभी पेट्रोल-डीजल कार के बेड़े को हटा देगी।
ये भी पढ़ें- देश में तेजी से बढ़ रहे EV charging stations, इन 9 शहरों ने तो कर दिया कमाल