सार

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस महीने की शुरुआत में एक ही महीने में 3000 से अधिक ईवी की बिक्री की रिपोर्ट के बाद एक और बेंचमार्क पार किया है । Tata Motors बुधवार को एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट लॉन्च करेगी। कंपनी ने दोपहर 12 बजे एक इवेंट के लिए इनवाइट भेजा है। 

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक दिन में 700 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Car) की डिलीवरी करने वाली पहली भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता बन गई है। ये कारें गुड़ी पड़वा के मौके पर महाराष्ट्र और गोवा में डिलीवरी की गई। कंपनी ने 712 ईवी डिलीवर की जिसमें 564 नेक्सॉन ईवी (Nexon EVs ) और 148 टिगोर ईवी (Tigor EVs) महाराष्ट्र और गोवा के व्यक्तिगत ग्राहक शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में एक ही महीने में 3000 से अधिक ईवी की बिक्री की रिपोर्ट के बाद एक और बेंचमार्क पार किया है। एक दिन में 712 डिलीवरी का आंकड़ा टाटा मोटर की ईवी बिक्री संख्या को अप्रैल में और आगे ले जाने के लिए बाध्य है। टाटा मोटर्स ने बताया कि भारत में इसकी बाजार हिस्सेदारी 87% है और 21,500 से अधिक टाटा ईवी  (Tata EVs) सड़क पर दौड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

टाटा मोटर्स बुधवार को लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी

टाटा बुधवार को एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Tata Electric SUV) कॉन्सेप्ट लॉन्च करेगी। कंपनी ने दोपहर 12 बजे एक इवेंट के लिए इनवाइट भेजा है। टाटा ने नए इलेक्ट्रिक वाहन के लिए चीजों को छुपाने में कामयाबी हासिल की है।  कंपनी ने कार के एक नए टीज़र वीडियो का भी खुलासा किया। इससे पहले उम्मीद ये थी  कि कंपनी 40kW बैटरी के साथ Nexon EV लॉन्ग रेंज पेश करेगी। इसे कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

TATA Nexon EV का फीचर्स 

Nexon EV में एक बार चार्ज करने पर 312km की ARAI प्रमाणित रेंज है। इसमें 129 पीएस का परमानेंट-मैग्नेट एसी मोटर मिलता है, जो 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी से पॉवर लेता है। मौजूदा मॉडल की बाजार हिस्सेदारी 63.62% है। कार का बैटरी पैक डस्ट और वाटरप्रूफ है, जो IP67 मानकों को पूरा करता है। यह 35 मोबाइल ऐप आधारित कनेक्टेड फीचर्स से लैस आती है।

TATA Tigor EV का फीचर्स 

Tigor EV को 306km की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है, और यह 26-kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है। यह 55 kW का पीक पावर आउटपुट और 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। टाटा का दावा है कि यह 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। Tigor EV 8 साल और 1,60,000 किमी की बैटरी और मोटर वारंटी के साथ आती है।

 भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी