सार
Tata Motors अगले 5 साल में 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है। टाटा Sierra नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना कंपनी बना चुकी है। कंपनी की ये कार नए ‘Born Electric’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। वहीं टाटा नई Nexon EV को बड़े साइज में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
ऑटो डेस्क, Tata Sierra SUV coming in electric EV : टाटा मोटर्स अपने बेस्ट सैलिंग कार टाटा सिएरा एसयूवी (Tata Sierra SUV) को ईवी के रुप में पश करन की योजना बनाई है। टाटा की ये कार 90 के दशक से ग्राहकों की फेवरेट रही है। ईवी कार का कॉन्सेप्ट वर्जन को 2020 में आयोजित ऑटो एक्सपो (auto Expo) में प्रदर्शित किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक तो टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। ये पहले 3 डोर के साथ आती थी, लेकिन नई इलेक्ट्रिक कार को 5 डोर सुविधा के साथ आने की उम्मीद है।
10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की योजना
Tata Motors साल 2026 तक 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है। टाटा Sierra के नाम से नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना कंपनी बना चुकी है। कंपनी इस कार को सीधे इलेक्ट्रिक वर्जन में ला रहा है। यह नए ‘Born Electric’ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। वहीं कंपनी नई Nexon EV को बड़े साइज में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
2025 तक लॉन्च होगी Tata Sierra
Tata Sierra इलेक्ट्रिक एसयूवी को साल 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस संबंध में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। टाटा मोटर्स नेक्सट फाइव ईयर में 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी। इस संबंध में कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है ।साल 2020 में कंपनी ने एक बयान में कहा था कि सिएरा ऑल-इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा की सबसे शानदार और बेहतरीन कार होगी। कंपनी सिएरा को विकसित करने के लिए रिसर्च कर रही है।
नया मॉडल में मिलें 5-डोर
टाटा सिएरा 3-डोर डिजाइन के साथ आती थी, जिसमें रियर विंडोज ओपन नहीं होती थी। इसमें वैकल्पिक 4WD सिस्टम के साथ 2.0L डीजल इंजन दिया गया था। जानकारी के मुताबिक अपकमिंग टाटा सिएरा को ईवी के रुप में ही पेश किया जाएगा। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। वहीं नई एसयूवी अब 5 डोर में पेश की जाएगी।
बड़े साइज में आ रही नई Nexon EV
वहीं टाटा साल 2021 में बेस्ट सैलिंग कार रही Nexon EV को बड़े साइज में लाने पर काम कर रही है। नए मॉडल में 40 kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा। एक्सपर्ट की मानें तो सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 400 किलोमीटर हो सकती है। नई कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी की मौजूदा नेक्सॉन ईवी एक बार चार्ज पर 312 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
ये भी पढ़ें-
Ola Electric scooter की रेंज पर उठे सवाल, कंपनी ने बताई असल वजह, Ather Energy ने कसा तंज
महंगी हो रहीं WagonR जैसी कारें, पाक सरकार ने बढ़ाई federal excise duty
आखिर Mercedes की कारों को क्यों पसंद नहीं कर रहे ग्राहक, BMW ने 5 साल से बिक्री में टॉप रही कंपनी से
Maruti Baleno Facelift के लिए करें बस थोड़ा सा इंतजार, नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में मिलेंगे बेहद खास फीचर्स