सार
City Hybrid में होंडा की आई-एमएमडी हाइब्रिड तकनीक (Honda i-MMD hybrid technology) दी गई है जो एक आंतरिक दहन इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को अटैच करती है। सिटी हाइब्रिड के मई में लॉन्च होने की उम्मीद है।
ऑटो डेस्क। Honda Cars India अप्रैल महीने मे्ं अपनी फ्लैगशिप सेडान सिटी के हाइब्रिड वर्जन को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जापानी कार निर्माता ने ऐलान किया है कि 2022 होंडा सिटी हाइब्रिड (2022 Honda City Hybrid) को आधिकारिक तौर पर 14 अप्रैल को अन्वील किया जाएगा। यह इस साल होंडा का पहला बड़ा लॉन्च होगा। कंपनी मौजूदा समय में होंडा सिटी को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ पेश करती है।
ये भी पढ़ें- MADE IN INDIA FOR INDIANS : किफायती CITROEN C3 SUV में मिलेगा जबरदस्त पावरट्रेन, आरामदायक कैबिन, शानदार फीचर
कोविड की वजह से लॉन्चिंग में हुई देर
Honda City Hybrid को पहले इसी साल फरवरी में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, कोविड -19 महामारी से संबंधित जटिलताओं के कारण, लॉन्च को टाल दिया गया था। वहीं कंपनी अब इसे अगले महीने पेश करने जा रही है। सिटी हाइब्रिड के अगले महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- फास्टैग सिस्टम होगा खत्म, अब जीपीएस के जरिये होगी टोल कलेक्शन करेगी सरकार, किमी के हिसाब से हो
Honda i-MMD hybrid technology मिलेगी
अपकमिंग सिटी हाइब्रिड में होंडा की आई-एमएमडी हाइब्रिड तकनीक (Honda i-MMD hybrid technology) दी गई है जो एक आंतरिक दहन इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स को अटैच करती है। इसमें एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, नेचुरल एस्पिरेटेड एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 98hp, 127Nm देने के लिए रेट किया गया है। यह इंजन एक इंटीग्रेटिड स्टार्टर-जनरेटर (ISG) के रूप में कार्य करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है। इसके अलावा, इसमें एक सेकेंडरी मोटर भी है जो 109hp की पावर और 253Nm का टार्क आउट करने के लिए सोपर्टिड है। यह मोटर सिंगल, फिक्स्ड-गियर अनुपात के साथ एक बीस्पोक गियरबॉक्स के जरिए फ्रंट वीहल को पावर देती है।
ये भी पढ़ें- सड़कों पर नहीं दौंड़ा पाएंगे पुराने वाहन, ATS के जरिए Vehicle fitness test इस तारीख से अनिवार्य
जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
अपकमिंग सिटी हाइब्रिड कार को भारत में होंडा सेंसिंग तकनीक सहित सुविधाओं के साथ पेश किया जा सकता है। यह कंपनी की एक्टिव सेफ्टी फैसलिटी का सूट है, इसमें lane departure warning, अनुकूली क्रूज नियंत्रण (adaptive cruise control), लेन कीपिंग हेल्प, ऑटो हाई बीम फैसलिटी, इमरजेंसी ब्रेकिंग और सामने से होने वाले संभावित एक्सीडेंट का अलर्ट शामिल है। ये यह कारसुरक्षा के लिहाज से बहुत एडवांस कार होगी। हालांकि इस वजह से इसकी कीमत अधिक हो सकती है। भारत में इसकी शुरुआत के बाद के हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Tesla कारों की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद टूट पड़े ग्राहक, इस मॉडल को करेंगे बुक तो 2024 में मिलेगी