सार
Volkswagen कंपनी अपने कार मॉडल्स के कई वेरिएंट की कीमतों में अगले साल 1 जनवरी 2022 से 5 फीसदी की इजाफा करेगी। हालांकि, हाल ही में लॉन्च हुई Volkswagen Tigun पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं की जाएगी।
ऑटो डेस्क। कोरोना महामारी, सेमीकंडक्टर चिप की कमी, कच्चे माल की लागत बढ़ने से ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं खुद को फिर से मुकाबले में खड़ा करने के लिए कंपनियां हर संभव कोशिश कर रही हैं। कंपनियां इस साल के नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने ऐलान किया है कि वह अगले साल 1 जनवरी 2022 से वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी की इजाफा करेगी।
इस कार की नहीं बढ़ायेगी कीमत
वोक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) भारत में पोलो, टिगुआन, वेंटो और ताइगुन (Polo, Tiguan, Vento and Taigun) जैसे कारों की सैलिंग करती है, इसमें पोलो एंट्री-लेवल वाहन है, वहीं टिगुआन वोक्सवैगन इंडिया के बेड़े में टॉप-एंड मॉडल हैं। कंपनी अपने इन मॉडल्स के कई वेरिएंट की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। हालांकि, हाल ही में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन टाइगुन पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं की जाएगी।
मारुति सुजुकी ने सबसे पहले बढ़ाई कीमतें
त्योहारी सीजन बीतते ही भारत में कई कार कंपनियों ने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। जनवरी 2022 से इन कंपनियों के कीमतें बढ़ा दी जाएंगी। सबसे पहले कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान मारुति सुजुकी ने किया था, इसके बाद हुंडई और टाटा ने अपने भी अपने वाहनों की कीमतों को इजाफा करने का ऐलान किया है।
ये कंपनियां भी बढ़ा रहीं दाम
साल 2022 में टाटा मोटर्स, Citroen, Toyota, हुंडई, स्कोडा, होंडा समेत कई कंपनियों ने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ज्यादातर कंपनियों ने इसकी वजह कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी बताई है। वहीं अब वोक्सवैगन ने भी अपने वाहनों के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि ज्यादातर कंपनियां दिसंबर महीने में अपना स्टॉक निकालने के लिए बंपर छूट भी दे रही हैं। यानि इस समय कार खरीदना फायदे का सौदा है।
ये भी पढ़ें-
OLA S1 ELECTRIC SCOOTERS अब पहुंच रही आपके शहर, BHAVISH AGGARWAL ने कहा- डिलीवरी जारी है
Honda, Hero, Bajaj, Tvs की बाइक्स देती हैं 90 का माइलेज, कीमत भी बहुत कम, देखें सभी के फीचर्स
Hero MotoCorp ने दिया ग्राहकों को झटका, 6 महीने में तीसरी बार कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान
TVS Apache 165 'रेस परफॉर्मेंस' की केवल 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध, देखें इसकी खूबियां