सार

कंपनियां टच फ्री सर्विस भी दे रही हैं। ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा भी मिल रही है। हालांकि अभी पहले की तरह गाड़ियां नहीं बिक रही हैं, मगर ऑटो सेक्टर में रौनक देखने को मिल रहा है। 

ऑटो डेस्क। कोरोना वायरस की वजह से लंबी बंदी के बाद लॉकडाउन में ऑटो सेक्टर को बिजनेस की कई सहूलियतें मिलीं। जिसके बाद अलग-अलग कंपनियों ने प्रोडक्शन शुरू कर कई शहरों में आउटलेट्स खोल दिए हैं। कंपनियां कोंटेक्ट फ्री सर्विस भी दे रही हैं। ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा भी मिल रही है। हालांकि अभी पहले की तरह गाड़ियां नहीं बिक रही हैं, मगर ऑटो सेक्टर में रौनक देखा जा सकता है। 

कार निर्माता कंपनियों ने कस्टमर्स के लिए कई दिलचस्प स्कीम्स लॉन्च की हैं। मारुति सुजुकी ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ कारों पर भारी छूट और ऑफर्स का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी अपनी कई कारों पर 15000 रुपये से लेकर 40000 रुपये तक का डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। 

पुरानी कार के बदले 50 हजार तक की बचत
सबसे लोकप्रिय छोटी कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी डीलरशिप पर आल्टो 800 पर 25000 रुपये के कैशबैक का ऑफर है। इसके अलावा पुरानी कार के बदले मारुति की नई स्विफ्ट खरीदने पर कुल 50000 रुपये तक की बचत ऑफर है। 

 

मारुति की कारों पर क्या ऑफर है? 
- आल्टो 800: 25000 रुपये का कैशबैक 
- सिलेरियो: 30000 रुपये छूट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट 
- एस प्रेसो:  15000 रुपये की छूट 
- वैगनआर : 15000 रुपये की छूट, 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट 
- डिजायर : 20000 रुपये की छूट

 

 

मारुति की बड़ी कारों पर क्या है? 
- एर्टिगा MPV: कैशबैक और एक्सचेंज बेनिफिट मिलाकर 25000 रुपये का बेनीफिट 
- बलेनो : 45000 रुपये की बचत 
- सियाज सेडान: 35000 रुपये कैश बेनिफिट, एक्सचेंज बेनिफिट 10000 रुपये 
- इग्निस : 40000 रुपये की छूट, 30000 रुपये का एक्सचेंज बोनस