सार
ओला इलेक्ट्रिक ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है, जब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का वीडियो वायरल होने के बाद ईवी कंपनी की इमेज का तगड़ा झटका लगा है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक ऐसा ब्रांड है जिसके वाहनों में आगजनी की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है।
ऑटो डेस्क, Ola Electric beats Hero Electric : ओला इलेक्ट्रिक ने बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इस स्कूटर ने लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले महीने की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक ने हीरो इलेक्ट्रिक को पछाड़कर भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में टॉप स्थान हासिल कर लिया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के वाहन पोर्टल से पता चला है कि ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2022 में टॉप रैंकिंग हासिल की है। ओला ने अप्रैल में 12,683 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जिसमें 39 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।
हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में 50 फीसदी की गिरावट
दिलचस्प बात यह है कि हीरो इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2022 में मात्र 6,570 इकाइयों की बिक्री के साथ अपनी बिक्री में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, इससे ये टॉप भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में तीसरे स्थान पर आ गई। वहीं ओकिनावा ऑटोटेक पिछले महीने 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी के साथ दूसरे स्थान हासिल किया है। वाहन बिक्री डेटा से यह भी पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री पिछले साल दिसंबर से धीरे-धीरे बढ़ी है।
निगेटिव प्रचार के बावजूद बढ़ी सेल
ओला इलेक्ट्रिक ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है, जब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का वीडियो वायरल होने के बाद ईवी कंपनी की इमेज का तगड़ा झटका लगा है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक ऐसा ब्रांड है जिसके वाहनों में आगजनी की कोई घटना दर्ज नहीं की गई है। वहीं ओला, प्योर ईवी और ओकिनावा जैसे अन्य ब्रांड आग की घटनाओं से अछूते नहीं रहे हैं ।
हीरो इलेक्ट्रिक ने सेल गिरने की बताई वजह
हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में भारी गिरावट आई है, कंपनी ने इस साल मार्च में थोक बिक्री की लगभग 13,000 यूनिट्स सेल की सूचना दी थी, जो पिछले महीने आधी हो गई थी। इसके पीछे कंपनी ने सेमीकंडक्टर कीक कमी का मुद्दा बताया था। कंपनी के मुताबिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड के उत्पादन में देरी और डिलीवरी में सेमीकंडक्टर की कमी ने बड़ा रोल प्ले किया है। इस वजह से अप्रैल 2022 में कंपनी की कुल बिक्री प्रभावित हुई है।
ये भी पढ़ें-
कार के सिंगल डिजिट नंबर प्लेट के लिए दिए 70 करोड़ रुपए, बृजमोहन ने 15.44 लाख में खरीदी थी स्कूटर की नंबर प्लेट
RRR के डायरेक्टर राजामौली ने खरीदी वॉल्वो की लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले घर
Royal Enfield Meteor 350 के नए लुक पर फिदा हो जाएंगे आप, दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स का
71 हजार की स्कूटर के लिए शख्स ने खरीदा 15.44 लाख का VVIP नंबर, मुख्यमंत्री से है इसका कनेक्शन