सार
कारपेंटर का काम करने वाला ट्रूओंग वैन डाओ ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की लेम्बोर्गिनी जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाई है। डाओ ने इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है।
ऑटो डेस्क. क्या आपने कभी लकड़ी की कार सुनी है जो सड़क पर चलती हो। वो भी कोई ऐसी-वैसी कार नहीं लेम्बोर्गिनी कार। वियतनाम में एक युवक ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की एक इलेक्ट्रिक लेम्बोर्गिनी कार (Electric Lamborghini Car) बनाई है। ये कार सड़क पर चलती भी है। ट्रूओंग वैन डाओ (Truong Van Dao) ने इस कार के बनाने का वीडियो भी शेयर किया है। आइए जानते हैं क्या है इस कार में खास।
कारपेंटर का काम करते हैं ट्रूओंग वैन डाओ
कारपेंटर का काम करने वाला ट्रूओंग वैन डाओ ने अपने बेटे के लिए लकड़ी की लेम्बोर्गिनी जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाई है। डाओ ने इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है। अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी काबिलियत की तारीफ करते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं।
बेटे को सौंपा रिमोट
सोशल मीडिया में शेयर किए गए वीडियो में वो अपने बेटे को कार का रिमोट कंट्रोल सौंपते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने कार के बनाने की पूरी प्रोसेस भी शेयर की है। कार Sian Roaster की तरह दिखाई देती है।
2 महीने में हुई तैयार
यूट्यूब पर 'ND - Woodworking Art' चैनल ने डाओ के इस वीडियो को शेयर किया है। डाओ को इस कार को बनाने में 65 दिन लगे हैं। इस कार को खराब लकड़ियों से बनाा गया है। इसमें मोटर लगाई गई है जिस कारण से ये कार 25 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है।
सोशल मीडिया में हो रही है तारीफ
यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने इस कार को अदभुत बताया और यह भी कहा कि डिटेल और शिल्प कौशल अगले स्तर का है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि डाओ में बहुत काबिलियत है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है उसकी तारीफ कर रहा है।