सार
टीम में पिछले साल की तरह भारतीय चालक सीएस संतोष के साथ पुर्तगाल के ही जोकिम रोड्रिग्ज इस बार भी चुनौती पेश करेंगे। इनके अलावा डकार के दिग्गज पुर्तगाल के पाउलो गोंसालवेज भी टीम शामिल है।
जेद्दा: पहली बार दक्षिण अमेरिका की जगह सऊदी अरब में हो रही डकार रैली में हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम लगातार चौथे साल भाग लेगी जहां उसकी कोशिश पिछले तीन सत्र के प्रदर्शन में सुधार करने की होगी।
सऊदी अरब में पहली बार होने वाली यह रैली पांच जनवरी से यहाँ के शुरू होगी । इसका फ्लैग ऑफ शनिवार चार जनवरी को होगा ।
डकार रैली को मोटरस्पोर्ट्स में सबसे कठिन माना जाता है-
डकार रैली को वैश्विक मोटरस्पोर्ट्स रेस में सबसे कठिन रैली में से एक माना जाता है। रैली जेद्दा से शुरू होगी और रियाद से होकर गुजरेगी, और अल कीदिया में खत्म होगी। बारह दिनों तक चलने वाली इस रैली में कुल 351 मोटरबाइक, क्वार्डबाइक, कार और ट्रक के वर्ग में 7500 कम का सफर तय करेंगे।
हीरो मोटोस्पोर्ट्स की टीम चार चालकों के साथ भाग लेगी-
हीरो मोटोस्पोर्ट्स की टीम इस बार चार चालकों के साथ भाग लेगी लेकिन टीम को स्पेन के ओराएल मेना की कमी खलेगी जिन्हें डकार 2018 में उभरता हुआ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बेस्ट रूकी आफ द डकार 2018)’ चुना गया था। मेना मोरोक्को में हुए रेस में चोटिल हो गए थे, जिससे उबरने में वो नाकाम रहे।
25 साल के भुलेर दूसरी बार डकार रेस में भाग लेंगे-
मेना की जगह जर्मनी के सेबेस्टियन भुलेर टीम की से जुड़े है। 'हीरो मोटरस्पोर्ट्स राइडर डेवलपमेन्ट' कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेने वाले 25 साल के भुलेर दूसरी बार डकार रेस में भाग लेंगे। टीम में चौथे चालक के तौर पर जुड़े भुलेर 2019 में डकार में 20वें स्थान पर रहे थे।
भारतीय चालक सीएस संतोष भाग लेंगे-
टीम में पिछले साल की तरह भारतीय चालक सीएस संतोष के साथ पुर्तगाल के ही जोकिम रोड्रिग्ज इस बार भी चुनौती पेश करेंगे। इनके अलावा डकार के दिग्गज पुर्तगाल के पाउलो गोंसालवेज भी टीम शामिल है। दुपहिया बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की टीम ने 2017 में डकार रैली में पदार्पण किया था और वे शीर्ष 15 में रहने में सफल हुए थे। टीम ने 2018 और 2019 में और सुधार किया और शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही।
हरिथ नूह दूसरे भारतीय होंगे -
हीरो मोटोस्पोर्ट्स के सभी चालक हीरो 450आरआर रैली बाईक का इस्तेमाल करेंगे। रैली में सीएस संतोष के अलावा हरिथ नूह दूसरे भारतीय है। वह डकार में पहली बार भाग ले रहे है और शेरको टीवीएस फैक्ट्री टीम का हिस्सा है। कार रेस में फार्मूला वन चैंपियन फर्नान्डो ओलेंसों भी चुनौती पेश करेंगे। स्पेन के यह चालक इस रेस में भाग लेने वाला पहला फार्मूला वन चैंपियन है। वह 2005 और 2006 में फार्मूला वन चैंपियन बने थे।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)