सार
Hyunda Creta में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें नई parametric grill दी गई है। ये ग्रिल कार की पूरी चौड़ाई में लगाई गई है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। वहीं इसमें हेडलाइट्स पहले से ज्यादा rectangular बनाए गए हैं।
ऑटो डेस्क। साउथ कोरियन कंपनी Hyundai Motors ने मिड साइज एसयूवी ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) का फेसलिफ्ट वर्जन 2022 क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta Facelift) पर से पर्दा हटा दिया है। ये कार नए डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। जानकारी के मुताबिक क्रेटा फेसलिफ्ट अगले साल भारत में लॉन्च होगी। आज 11 नवंबर से शुरु हो रहे गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में इस शानदार एसयूवी को प्रदर्शित किया गया है। बता दें कि लॉन्चिंग क पहले ही नई Creta की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। क्रेटा के इस नए मॉडल में कई बड़े चेंजस किए गए हैं। भारत में पहले ही इस एसयूवी की डिमांड है, नए अपडेट के बाद निश्चति तौर पर इसकी सेल बढ़ेगी।
नई ग्रिल देगी आकर्षक लुक
Hyunda Creta की नई parametric grill दी गई है। ये ग्रिल कार की पूरी चौड़ाई में लगाई गई है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। वहीं इसमें हेडलाइट्स पहले से ज्यादा rectangular बनाए गए हैं। वहीं इसे थोड़ा नीचे की ओर पोजिशन किया गया है। इस कार के बैक पर्सन में भी कुछ चेंजस किए गए हैं। इसमें sharp looking taillights दिया गया है। जो इसके पीछे के हिस्से को ज्यादा आकर्षक बनाता है।
फीचर्स में किया गया बदलाव
इस कार में 10.25 इंच का digital instrument cluster, Bose के 8 प्रीमियम स्पीकर, 8 इंच का touchscreen infotainment system (एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कूल्ड ग्लॅव बॉक्स, एम्बीएंट लाइटिंग और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स Hyunda Creta में शामिल किए जा सकते हैं। इसमें Advance Driver Assist Systems (ADAS) भी दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बोस स्टीरियो सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन मिलेगा
Hyunda Creta को ऑटो शो में प्रदर्शित करने से पहले कंपनी ने कोई इंफर्मेशन शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्टस में ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये इंजन 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। जानकारी के मुताबिक इसे इंडोनेशिया में सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा। वहीं भारतीय बाजाक में क्रेटा की जबरदस्त डिमांड है, इसे देखते हुए जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं डीजल वेलियंट में 1.5CRD-I DISEL इंजन दिया जाएगा। नई क्रेटा में अपडेटेड bluelink connected car तकनीक भी मिलेगी, जो कि कार को extra safety फीचर्स देती है।
हुंडई मोटर इंडिया ने किया बेहतर प्रदर्शन
भारत में हुंडई (Hyundai) क्रेटा (Creta) का जबरदस्त क्रेज है। लोगों के बीच हुंडई का ये मॉडल काफी मशहूर है। 2020 में लॉकडाउन के बावजूद सबसे ज्यादा सेल हुए एसयूवी में हुंडई क्रेटा का नाम सबसे ऊपर रहा। इस गाड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। क्रेटा के बाद मारुती सुजुकी एस क्रॉस की सबसे अधिक बिक्री हुई। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बीते महीनों भारतीय बाजार में बिक्री में दो प्रतिशत का इजाफा किया है। इस साल इसकी 46,866 यूनिट सेल हुई है। अगस्त, 2020 में इसकी 45,809 यूनिट सेल हुईं थी।
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Price, 11 Nov 2021, क्रूड ऑयल 80 डॉलर के पार, भारत में लगातार राहत बरकरार
भारत में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Celerio, 4.99 लाख रुपए में देगी इतना माइलेज
Shri Ramayana Yatra : अगले शानदार सफर के लिए हो जाएं तैयार, तस्वीरों में देखें कितनी भव्य होगी ये