सार

दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख Hyundai ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Aura को लांच कर दिया है बीएस-6 इंजन की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी कम यानी 5.79 लाख रुपये है

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख Hyundai ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Aura को लांच कर दिया है। बीएस-6 इंजन की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी कम यानी 5.79 लाख रुपये है। वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये तक जाती है। कहने का मतलब ये है कि Aura मिडिल क्‍लास के लिए बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है। बता दें कि Hyundai ने Aura कार की पहली झलक 19 दिसंबर 2019 को दिखाई थी। बीते 2 जनवरी को Hyundai ने Aura की बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया था।

Hyundai Aura 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83ps का पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर T-ZDI पेट्रोल इंजन की बात करें तो 100ps का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसी तरह, 1.2 डीजल इंजन 75ps का पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। 1-लीटर वाले Turbo पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।

लेकिन भारत में Aura की कीमत में कई और कार मौजूद है। तो आइए जानते है इन कार के बारे जो hyundai की इस कार को देंगे बड़ी चुनौती-

Maruti Swift dzire

मारुति डिजायर में 1 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन है। डीजल इंजन 1248 सीसी का है जबकि पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है। यह टैग और नेवीटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर डिजायर का माइलेज 22.0 से 28.4 kmpl है। डिजायर एक 5 सीटर सेडान है और इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1735 मिमी और व्हीलबेस 2450 मिमी है। इसकी कीमत 5.82 लाख से 9.52 लाख के बीच है।

Honda AMAZE

Honda Amaze में 1 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन है। डीजल इंजन 1498 सीसी का है जबकि पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है। यह टैग और नेवीटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Amaze का 19.0 से 27.4 kmpl का माइलेज है। अमेज एक 5 सीटर सेडान है और इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1695 मिमी और 2470 मिमी का व्हीलबेस है। इसकी कीमत 5.93 लाख रूपए से 9.79 लाख रूपए के बीच है। 

FORD Aspire

Ford Aspire में 1 डीजल इंजन, 2 पेट्रोल इंजन और 1 CNG इंजन है। डीजल इंजन 1498 सीसी है, पेट्रोल इंजन 1194 सीसी और 1497 सीसी है जबकि सीएनजी इंजन 1194 सीसी है। यह टैग और नेवीटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एस्पायर का माइलेज 16.3 से 26.1 kmpl है। एस्पायर एक 5 सीटर सेडान है और 3995 मिमी की लंबाई, 1704 मिमी की चौड़ाई और 2490 मिमी का व्हीलबेस है। इसकी कीमत 5.98 लाख रूपए से 8.62 लाख रूपए के बीच है। 

Volkswagen ameo

फॉक्सवैगन एमियो में 1 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन है। डीजल इंजन 1498 सीसी का है जबकि पेट्रोल इंजन 999 सीसी का है। यह टैग और नेवीटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एमियो का माइलेज 19.44 से 22.0 kmpl है। एमियो 5 सीटर सेडान है और 3995 मिमी की लंबाई, 1682 मिमी की चौड़ाई और 2470 मिमी का व्हीलबेस है। इसकी कीमत 5.94 लाख रूपए से 10 लाख रूपए के बीच है।

Tata tigor

टाटा टिगॉर में 1 डीजल इंजन और 1 पेट्रोल इंजन है। डीजल इंजन 1047 सीसी है जबकि पेट्रोल इंजन 1199 सीसी है। यह टैग और नेवीटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर टिगॉर का माइलेज 20.3 से 24.7 kmpl है। टिगॉर एक 5 सीटर सेडान है और 3992 मिमी की लंबाई, 1677 मिमी की चौड़ाई और 2450 मिमी का व्हीलबेस है। इसकी कीमत 5.65 लाख रूपए से 8.1 लाख रूपए के बीच है।