हुंडई इंडिया ने जनवरी में अपनी पैसेंजर गाड़ियों पर 1.69 लाख रुपये तक के फायदे देने का ऐलान किया है। ये डिस्काउंट एक्सटर, ग्रैंड i10 नियोस और ऑरा जैसे मॉडल्स पर मिल रहे हैं, लेकिन क्रेटा और वेन्यू जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर कोई ऑफर नहीं है।
बढ़ती लागत की वजह से, दक्षिण कोरियाई कार ब्रांड हुंडई इंडिया ने पहले ही 1 जनवरी से अपनी सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं, कंपनी ने भारत में अपनी पैसेंजर गाड़ियों पर 1.69 लाख रुपये तक के फायदे देने की भी घोषणा की है। हालांकि, ये फायदे सिर्फ 2023 में बनी गाड़ियों पर ही मिलेंगे। साथ ही, ये फायदे 31 जनवरी तक या स्टॉक खत्म होने तक ही उपलब्ध रहेंगे। हुंडई ने साफ किया है कि ये फायदे उन ग्राहकों को मिलेंगे जो 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच टेस्ट ड्राइव लेंगे। इस घोषणा के बाद, अगर आप हुंडई की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जानिए हर मॉडल पर मिलने वाले मैक्सिमम फायदों के बारे में।
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस पर 1,43,808 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ग्रैंड i10 नियोस के बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप-स्पेक मॉडल के लिए 7.92 लाख रुपये तक है।
हुंडई एक्सटर पर शानदार फायदे
i10 के अलावा, हुंडई अपनी छोटी एसयूवी एक्सटर पर भी डिस्काउंट दे रही है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट हुंडई एक्सटर पर ही मिल रहा है। इस पर कुल 1,69,209 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। इसमें 89,209 रुपये की जीएसटी कटौती शामिल है, जबकि एसयूवी पर 80,000 रुपये तक के अतिरिक्त फायदे मिलेंगे। इससे कुल फायदा 1,69,209 रुपये हो जाता है। हालांकि, कुल फायदे वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
हुंडई ऑरा पर मिलने वाले फायदे
मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली हुंडई ऑरा पर सबसे कम फायदे मिल रहे हैं। इस पर कुल 1,06,465 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। इसमें 78,465 रुपये की जीएसटी कटौती और 28,000 रुपये के अतिरिक्त फायदे शामिल हैं। कुल फायदे वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।
इन मॉडल्स पर कोई ऑफर नहीं
हालांकि ग्रैंड i10 नियोस, i20, ऑरा, एक्सटर, वरना और अल्काजार पर जनवरी 2024 में अच्छे-खासे फायदे मिल रहे हैं, लेकिन वेन्यू और क्रेटा जैसे पॉपुलर मॉडल्स पर कोई छूट नहीं दी गई है। इसके अलावा, हुंडई तमिलनाडु में किसी भी कार पर ये फायदे नहीं दे रही है।
ध्यान दें, ऊपर बताई गई छूट की जानकारी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स की मदद से दी गई है। ये डिस्काउंट देश के अलग-अलग राज्यों, शहरों, डीलरशिप, स्टॉक, रंग और वेरिएंट के हिसाब से बदल सकते हैं। यानी, यह छूट आपके शहर या डीलर के यहां कम या ज्यादा हो सकती है। ऐसे में, कोई भी कार खरीदने से पहले, सटीक डिस्काउंट और दूसरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी लोकल डीलर से संपर्क करें।
