सार

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी मिड-साइज सेडान वेरना का नया वर्जन बाजार में उतार दिया है। हुंडई ने इसे स्पिरिटेड न्यू वेरना नाम दिया है। हुंडई की सेडान वेरना की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.3 लाख से 15.09 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 

ऑटो डेस्क। कोरोना की महामारी के बाद बिजनेस की सहूलियत मिलने के बाद से ऑटो सेक्टर में कारोबारी गतिविधियां बढ़ गई हैं। प्रोडक्शन शुरू हो गया है और कंपनियां आकर्षक स्कीम लेकर आ रही है। नई गाड़ियां भी लॉन्च हो रही हैं। इस कड़ी में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी मिड-साइज सेडान वेरना का नया वर्जन बाजार में उतार दिया है। हुंडई ने इसे स्पिरिटेड न्यू वेरना नाम दिया है। 

हुंडई की सेडान वेरना की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.3 लाख से 15.09 लाख रुपये के बीच रखी गई है। हुंडई की वेरना का नया वर्जन BS6 कम्प्लायंट है। इसमें तीन इंजन आप्शन दिए गए हैं। ये हैं- 1.5 लीटर पेट्रोल और, 1 लीटर पेट्रोल का टर्बो इंजन। नई वेरना पुराने मॉडल के मुक़ाबले देखने में काफी आकर्षक है। हुंडई ने नई वेरना में कई एडवांस फीचर लेकर आई है। 

वेरना के 3 वेरिएंट की कीमतें
हुंडई की नई वेरना की तीनों वेरिएंट की कीमतें अलग-अलग हैं। दिल्ली में 1.5 लीटर पेट्रोल वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 9.3 लाख और 13.85 लाख रुपये के बीच है। जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन की कीमत 10.65 लाख से 15.09 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 1 लीटर टर्बो इंजन वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये है। देश के दूसरे शहरों में ये कीमतें अलग हो सकती हैं। 

नई वेरना में नए फीचर क्या हैं?
हुंडई के मुताबिक नई वेरना में फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, एचडी डिस्प्ले के साथ 20.32cm टचस्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइवर रीयर व्यू मॉनिटर, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर और इलेक्ट्रिक सन रूफ जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही पहले यीन साल के लिए एडवांस्ड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन ब्लू लिंक भी कम्प्लीमेंट्री तौर पर दी जा रही है। 

(फाइल फोटो)