सार

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की बुकिंग शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की

नई दिल्ली:  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की बुकिंग शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑरा पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। इसे कंपनी की वेबसाइट या उसके डीलरशिप के जरिये 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।

कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ऑरा की बुकिंग शुरू कर नये दशक की शुरुआत कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि ऑरा इस श्रेणी में अपना मुकाम स्थापित करेगी।’’इस कार को बाजार में 21 जनवरी को उतारा जाएगा।

दो पेट्राल और एक डीजल इंजन का विकल्प

हुंडई इंडिया ने ऑरा में दो पेट्राल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया है जो BS6 मानकों वाले हैं। इनमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 82 bhp पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, ये इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद ज़्यादा दमदार 1 लीटर टर्बो इंजन लगाया है जो 99 bhp पावर और 172 Nm पीक टॉर्क वाला है जिसे सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर का डीजल इंजन भी दिया है जो 74 bhp पावर और 190 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दिया है।