सार
भारतीय बाजार में मौजूद Hyundai Santro और Maruti Suzuki Celerio परफेक्ट हैचबैक कार हैं
नई दिल्ली: भारत में कई दिग्गज कंपनियों ने हाल ही के दिनों में एक से बढ़कर एक कार पेश की है। लेकिन आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो छोटी हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहें है जो साइज में छोटी हैं और भारतीय सड़को के हिसाब से परफेक्ट हैं और युवाओं के जरूरत के हिसाब से फिट बैठती हैं।
आज हम आको बताने जा रहें हैं आपको Hyundai Santro और Maruti Suzuki Celerio के बारे में।
डाइमेंशन
डाइमेंशन के मामले में हुंडई सेंट्रो की लंबाई 3610 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीबेस 2400 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है।
डाइमेंशन की बात की जाए तो मारुति सुजुकी सेलेरियो की लंबाई 3695 mm, चौड़ाई 1600 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीलबेस 2425 mm, कुल वजन 1250 किलो, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक 35 लीटर का है।
पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Santro में 1.1 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 69 Ps की पावर और 10.1 kg.m का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में हुंडई सेंट्रो का इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आता है।
इंजन और पावर के मामले में Maruti Suzuki Celerio में 998cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6 हजार Rpm पर 50 kw की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कीमत
Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 390,493 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,26,289 रुपये है।