सार
नए उत्सर्जन मानक BS6 को लेकर भारतीय वाहन कंपनियों की तैयारी इस साल के आटो एक्सपो में भी दिखेगी भारत में वाहन उद्योग का यह द्विवार्षिक मेला अगले महीने ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहा है
जयपुर: नए उत्सर्जन मानक BS6 को लेकर भारतीय वाहन कंपनियों की तैयारी इस साल के आटो एक्सपो में भी दिखेगी। भारत में वाहन उद्योग का यह द्विवार्षिक मेला अगले महीने ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहा है।
इस 'ऑटो एक्सपो- द मोटर शो 2020' की आयोजक सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के सह अध्यक्ष (ट्रेड फेयर ग्रुप) संजीव हांडा ने यहां संवाददाताओं को इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा, 'इस एक्सपो में नयी उत्सर्जन प्रौद्योगिकी और अधिक सख्त सुरक्षा मानक वाले वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी भारतीय वाहन उद्योग के भावी रूपरेखा को ही प्रस्तुत नहीं करेगी बल्कि बीएस - छह नियमों को अपनाने के लिये भारतीय वाहन उद्योग की तैयारी भी प्रदर्शित करेगा।' उल्लेखनीय है कि देश में बीएस छह उत्सर्जन मानक इसी साल अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो सात फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कई नामी कंपनियों द्वारा अपने वाहनों के नये मॉडल पेश किए जाने की उम्मीद है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)