सार
दरअसल, कंपनी ने ये फैसला इसलिए किया कि जो लोग फिएट जीप को खरीदना चाहते हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं खरीद पा रहे है। ऐसे में वे अब घर बैठे ही जीप को बुक कर सकते हैं।
ऑटो डेस्क. संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में सभी सेक्टर बंद पड़े हुए हैं। सबसे ज्यादा अगर किसी सेक्टर को नुकसान हुआ है तो वह है ऑटो सेक्टर। कई कंपनियों ने तो अप्रैल महीनें में शून्य सेल किए हैं। यानी एक भी गाड़ी नहीं बिक पाई है। ऐसे में कपनियां अब ग्राहकों को गाड़ी बुक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दे रही है। फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स यानी FCA इंडिया ने भी लॉकडाउन को देखते हुए ऑनलाइन खुदरा बिक्री शुरू की है। अब ग्राहक घर बैठे ही जीप की खरीदारी कर सकते हैं।
अब ग्राहक घर बैठे ही कर पाएंगे बुक
दरअसल, कंपनी ने ये फैसला इसलिए किया कि जो लोग फिएट जीप को खरीदना चाहते हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं खरीद पा रहे है। ऐसे में वे अब घर बैठे ही जीप को बुक कर सकते हैं। बतादें कि लॉकडाउन में शोरूम वगैरह को खोलने पर रोक है। इस कारण से ग्राहक काफी परेशान हो रहे थे। अब कंपनी के फैसले से लोगों को घर से बाहर भी ना निकलना पड़ेगा और उनका काम भी हो जाएगा।
घर के दरवाजे पर ही टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी वाहन
कंपनी ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अब ग्राहक ऑनलाइन टच फ्री सुविधा के माध्यम से शोरूम आए बिना ही जीप की बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही कंपनी टेस्ट ड्राइव के लिए ग्राहको के दरवाजे पर ही सैनिटाइज्ड वाहन उपलब्ध कराएगी। FCA इंडिया के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ दत्ता ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि ग्राहकों को जीप तक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से पहुंच उपलब्ध करवाया जाए। ताकि ग्राहक स्वस्थ और सुरक्षित रह सके। कंपनी ने इसी को देखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है।