सार

 टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक राल्फ स्पेथ के सेवानिवृत्त होने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।


नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक राल्फ स्पेथ के सेवानिवृत्त होने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। वह सितंबर में कंपनी के साथ अनुबंध खत्म होने पर पद से सेवानिवृत्त होंगे।

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने शेयर बाजारों को बताया कि स्पेथ गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन के रूप में टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्पेथ टाटा संस के निदेशक मंडल में भी बने रहेंगे।

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा गया

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा गया है,"प्रोफेसर सर राल्फ स्पेथ ने सितंबर, 2020 में अपने अनुबंध के समाप्त होने के साथ जेएलआर के सीईओ और कार्यकारी निदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है।"

चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा

चंद्रशेखरन ने कहा, "मैं पिछले दस सालों के रॉल्फ के जुनून और प्रतिबद्धता के लिए उनको धन्यवाद देना चाहता हूं। राल्फ ने जगुआर लैंड रोवर को ब्रिटेन की एक आलीशान वाहन विनिर्माता कंपनी से एक प्रतिष्ठित, तकनीकी रूप से अग्रणी और वैश्विक प्रीमियम कंपनी बनाया है।"

उन्होंने कहा, "एक खोज समिति बनाई गई है, जो आगामी महीनों में राल्फ के उत्तराधिकारी की पहचान के लिए मेरे साथ काम करेगी।"

नई और मौजूदा चुनौतियों का कर रहे इंतजार 

स्पेथ ने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर, मैं नई और मौजूदा चुनौतियों का इंतजार कर रहा हूं।"

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)