सार

फेस्टिव सीजन में सभी ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों पर ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। किआ (Kia) भी अपनी कारों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है। 

ऑटो डेस्क। फेस्टिव सीजन में सभी ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों पर ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। किआ (Kia) भी अपनी कारों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है। किआ कार्निवाल (Kia Carnival) पर कंपनी सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपए तक बेनिफिट और डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह भारत में कंपनी की पहली मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है। इसके पहले कंपनी किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) और किआ सॉनेट (Kia Sonet) भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में किआ कार्निवाल (Kia Carnival) की टक्कर टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) जैसी कारों से है।

लिमिटेड पीरियड ऑफर
किआ (Kia) का यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। इस ऑफर का फायदा 31 नवंबर 2020 तक उठाया जा सकता है। कार के प्रीमियम (Premium)और प्रेस्टिज ट्रिम्स (Prestige Trims) पर 2.5 लाख रुपए  तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, लिमोजीन ट्रिम (Limousine Trim) पर कंपनी 1.92 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रही है।

दमदार है इंजन
किया कार्निवल (Kia Carnival) में कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 8 स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। किआ कार्निवाल प्रीमियम एमपीवी (Kia Carnival Premium MPV) की कीमत 24.95 लाख रुपए से शुरू होती है।