सार

एमजी मोटर इंडिया अपनी शानदार कार MG Hector Plus को जुलाई में लॉन्च करने जा रही है। इस कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। 

ऑटो डेस्क। एमजी मोटर इंडिया अपनी शानदार कार  MG Hector Plus को जुलाई में लॉन्च करने जा रही है। इस कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। एमजी मोटर इंडिया ने सोशल मीडिया और वेबसाइट्स पर इसके टीजर डालने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, MG Hector Plus 3 वेरियंट में उपलब्ध होगी। इन वेरियंट्स के नाम स्मार्ट, सुपर और शार्प हैं। यह 6 सीटर कार होगी। अन वेरियंट्स में 3 इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड ऑटोमैटिक और 2.0 लीटर होंगे।  MG Hector Plus की कीमत 13.5 लाख से शुरू हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Toyota Innova Crysta से हो सकता है। 

इंजन आउटपुट
MG Hector Plus का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 141hp पावर और 250Nm का पीक टॉक जनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रूप में और DCT ट्रांसमिशन ऑप्शनल मिलेगा। MG Hector Plus का 2.0 लीटर डीजल इंजन 1771hp पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। 

मिडल रो में कैप्टन सीटें
MG Hector Plus में रिस्टाइल्ड फ्रंट प्रोफाइल और स्टैंडर्ड हेक्टर  SUC से अलग ग्रिल दी गई है। यह लंबाई में उससे ज्यादा है। इसमें अंदर मिडल रो के लिए कैप्टन सीट और बैक में दो सीट दी गई है। फिलहाल, इस कार के बूट स्पेस की जानकारी सामने नहीं आई है।