सार

मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित दर के अनुसार, 1000 सीसी इंजन क्षमता वाली निजी कारों का प्रीमियम अब 2,094 रुपए होगा, जबकि वर्ष 2019-20 में यह 2,072 रुपए था।

ऑटो डेस्क. अगर आप एक नई कार या दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 1 जून से एक घर चलाने के लिए अधिक भुगतान करने के लिए तैयार हो जाइए। अगले महीने से नई कार या दोपहिया वाहन खरीदना पूरे देश में महंगा होने जा रहा है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ा दिया गया है। पिछले तीन साल में पहली बार दरों में बढ़ोतरी की गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर इस बात का ब्योरा दिया कि बढ़ोतरी के बाद किसी को कितना भुगतान करना चाहिए।

नई कार और बाइक के दामों में होगा इजाफा 

नोटिफिकेशन के मुताबिक 150cc से ऊपर के टू-व्हीलर्स पर प्रीमियम में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इसी तरह 1 जून से निजी कार पर 1000cc से 1500cc तक 6 प्रतिशत का प्रीमियम देना होगा। 1,000 cc और 1,500 cc के बीच इंजन क्षमता वाली निजी कारों पर ₹3,221 की तुलना में ₹3,416 की दरें आकर्षित होंगी, जबकि 1,500 cc से ऊपर की कारों के मालिकों के प्रीमियम में ₹7,897 से ₹7,890 की गिरावट देखी जाएगी। इसके अलावा नई प्राइवेट कार के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 23 फीसदी ज्यादा देना होगा। यह 3 साल के एक बार के कार्यकाल के साथ 1000cc तक के वाहनों के लिए है। मंत्रालय के अनुसार, 1,000 सीसी की इंजन क्षमता वाली निजी कारों पर 2019-20 में ₹ 2,072 की तुलना में ₹ 2,094 की दरें आकर्षित होंगी।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम भी होगा महंगा 

अगर आप नई प्राइवेट कार खरीदते हैं तो इस कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम 11 फीसदी ज्यादा महंगा होगा। इस प्रीमियम का प्रावधान 1000cc से 1500cc तक के वाहनों के लिए किया जाएगा। इसी तरह नए दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 17 फीसदी ज्यादा देना होगा। यानी कुल मिलाकर आपके वाहन की अंतिम कीमत बढ़ना तय है। हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की चाह रखने वालों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है। नई दरों के मुताबिक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रीमियम पर 7.5 फीसदी की छूट दी जाएगी। जबकि 30 किलोवाट से अधिक की इलेक्ट्रिक निजी कारों पर ₹1,780 का प्रीमियम लगेगा, जबकि 30 किलोवाट से अधिक लेकिन 65 किलोवाट से अधिक की इलेक्ट्रिक कारों पर ₹2,904 का प्रीमियम लगेगा।

यह भी पढ़ेंः- 

500KM रेंज के साथ लॉन्च हुई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, 60 लाख रुपए है कीमत, इस दिन शुरु होगी बुकिंग

ये हैं दुनिया की टॉप 5 सबसे महंगी सुपर बाइक, टॉप स्पीड और कीमत जान चौंक जाएंगे