सार
जापान की वर्ल्ड फेमस ऑटो मेकर कंपनी निसान (Nissan) ने भारत में नई कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite को लॉन्च कर दिया है। यह शानदार कार कई वेरियंट्स में लॉन्च की गई है।
ऑटो डेस्क। जापान की वर्ल्ड फेमस ऑटो मेकर कंपनी निसान (Nissan) ने भारत में नई कॉम्पैक्ट SUV Nissan Magnite को लॉन्च कर दिया है। यह शानदार कार कई वेरियंट्स में लॉन्च की गई है। Nissan Magnite की एक्स-शोरूम प्राइस 4.99 लाख रुपए से 9.35 लाक रुपए तक है। नए मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उतारा गया है। भारतीय कार मार्केट में Nissan Magnite की सीधी टक्कर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) से होगी, जिसकी कीमत 6.99 लाख से 12.70 लाख रुपए के बीच है।
इंजन
नई Magnite Compact SUV को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स में लाया गया है। इनमें से पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72bhp/96Nm) और दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड (100bhp/152Nm) इंजन है। इस पूरे लाइनअप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी ट्रिम्स में दिया गया है। इसके अलावा CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिर्फ टर्बो पेट्रोल वेरियंट्स में मिलता है। सभी वेरियंट्स के लिए अलग-अलग कीमत रखी गई है।
डुअल और मोनोटोन कलर स्कीम
नई Magnite के साथ Nissan 4 डुअल-टोन और 4 मोनोटोन पेंट स्कीम के साथ लाई गई है। मोनोटोन शेड्स में ब्लैक सिल्वर, ऑनेक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म वाइट शामिल हैं। इसके अलावा डुअल टोन कलर्स में फ्लेयर गार्नेट रेड ऑनेक्स ब्लैक के साथ, टर्मालाइन ब्राउन ऑनेक्स ब्लैक के साथ, पर्ल वाइट ऑनेक्स ब्लैक के साथ और विविड ब्लू स्टॉर्म वाइट के साथ शामिल है। इसमें अराउंड व्यू मॉनिटर (AVM) और फुल 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिल्ट-इन टायर प्रेशर मॉनिटर और वेलकम एनिमेशन के साथ दिया गया है।
टेक पैक का भी ऑप्शन
निसान के इस कॉम्पैक्ट SUV में 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और बिल्ट-इन वॉइस रिकग्निशन के साथ आता है। इसमें Nissan Connect टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसमें 50 से ज्यादा फीचर्स हैं। टॉप वेरियंट्स के साथ कस्टमर्स 'Tech Pack' भी ले सकते हैं। इसमें उन्हें एयर प्यूरिफायर, JBL हाइ-एंड स्पीकर्स, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और पडल लैंप्स के साथ LCD स्कफ प्लेट के फीचर मिलेंगे।