सार

वाहन निर्माता कंपनियों ने भी होम डिलिवरी शुरू कर दी है। सबसे पहले हुंडई को लेकर खबर सामने आई थी कि इस कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए होम डिलिवरी की सुविधा भी दी है। कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने भी बुक नाउ पे लैटर का ऑफर निकाला है। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है। इस वजह से सभी लोग अपने घरों में कैद रहने पर मजबूर हैं। लॉकडाउन के बीच घरों में कैद लोगों तक सभी जरूरी सुविधाएं पहुंचती रहें। इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। किराने के सामान से लेकर सब्जी और दूध की घर घर तक सप्लाई कराने में सरकार लोगों और दुकानदारों की मदद कर रही है। इस बीच वाहन निर्माता कंपनियों ने भी होम डिलिवरी शुरू कर दी है। सबसे पहले हुंडई को लेकर खबर सामने आई थी कि इस कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए होम डिलिवरी की सुविधा भी दी है। कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने भी बुक नाउ पे लैटर का ऑफर निकाला है। 

इस ऑफर के तहत आप कंपनी की वेबसाइट में जाकर अपनी पसंद का मॉडल चुनकर उसे बुक कर सकते हैं। जब आप कार बुके करेंगे तब आपको कोई पैसा देनें की जरूरत नहीं है। फिलहाल इस ऑफर के तहत रेनॉल्ट ट्राइबर डस्टर और क्विड मॉडल बेंच रही है। 

रेनॉल्ट ने भारत में  कुछ दिन पहले ही अपनी एसयूवी डस्टर का BS6 मॉडल लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.49 लाख से शुरू होकर 9.99 वाख के बीच है। डस्टर के पेट्रोल मॉडल में 3 वेरिएंट्स दिए हैं RXE, RXS, और RXZ। इन सभी वेरिएंट्स में 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 105hp की पावर और 142nm का टॉर्क जनरेट करता है।