सार

भारत के बाइक मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटसाइकिल की डिमांड बहुत ज्यादा है। यह डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कंपनी की करीब 1.25 लाख बुकिंग्स पेंडिंग है। 

ऑटो डेस्क। भारत के बाइक्स मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटसाइकिल की डिमांड बहुत ज्यादा है। यह डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कंपनी की करीब 1.25 लाख बुकिंग्स पेंडिंग है। ये बुकिंग्स क्लासिक 350 (Classic 350) और बुलेट 350 (Bullet 350) के लिए हैं। इस बैकलॉग के पीछे एक वजह यह भी बताई जा रही है कि कंपनी को फिलहाल सप्लाई चेन से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

रॉयल एनफील्ड मीटियर की 8,000 बुकिंग
कंपनी ने हाल ही में रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) को लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड ने 350cc सेगमेंट में यह बाइक लॉन्च की है। इसे भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बाइक की अभी तक 8,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने भारत में हर महीने 1 लाख बाइक सेल करने का टारगेट रखा है। अक्टूबर में कंपनी ने 70,000 बाइक सेल की थी।

जावा से है इसका मुकाबला
Royal Enfield Meteor 350 को भारत में 1,75, 825 रुपए में लॉन्च किया गया है। इसके 3 वेरियंट्स फायरबॉल (Fireball), स्टेलर (Stellar) और सुपरनोवा (Supernova) हैं। इन तीनों वेरियंट्स को यलो, ब्लैक और रेड कलर में उतारा गया है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर जावा (Jawa) की बाइक्स से होगी। 

दमदार है मीटियर का इंजन
Royal Enfield Meteor 350 में BS6 कम्प्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। यह 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। Meteor 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है। इससे इसे रॉयल एनफील्ड ऐप के जरिए अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही, फोन से ही नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देखा जा सकता है।