सार
साल 2020 में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का भारतीय बाजार में जलवा कायम रहा। रॉयल एन्फील्ड का 250 CC से लेकर 500 CC तक के क्रूजर और एडवेंचर बाइक काफी बिके। कंपनी ने बीते 8 महीनों के दौरान 3,11,388 बाइक्स बेची हैं, जो पूरे मार्केट शेयर का करीब 95 फीसदी है। रॉयल एनफील्ड की Classic 350 सबसे ज्यादा बिकी है।
ऑटो डेस्क। साल 2020 में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का भारतीय बाजार में जलवा कायम रहा। रॉयल एन्फील्ड का 250 CC से लेकर 500 CC तक के क्रूजर और एडवेंचर बाइक काफी बिके। कंपनी ने बीते 8 महीनों के दौरान 3,11,388 बाइक्स बेची हैं, जो पूरे मार्केट शेयर का करीब 95 फीसदी है। रॉयल एनफील्ड की Classic 350 सबसे ज्यादा बिकी है। इसके साथ ही कंपनी ने Meteor 350 लॉन्च की है। बता दें कि इसके सभी वेरियंट्स की काफी बिक्री होती है।
8 महीने में बेची 3,11,388 बाइक
इस साल पिछले 8 महीने में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक 251cc से 500cc सेगमेंट की 3,11,388 यूनिट बेची, जो इस सेगमेंट की बाइक सेल का करीब 95 फीसदी मार्केट शेयर है। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड बाइक मार्केट में छाई रही। वहीं बजाज (Bajaj) केटीएम (KTM), होंडा (Honda), टीवीएस (TVS), कावासाकी (Kawasaki), महिन्द्रा (Mahindra) और यामहा (Yamaha) जैसी कंपनियां रॉयल एनफील्ड के आगे टिक नहीं सकीं। बिक्री के मामले में इनका मार्केट शेयर काफी कम रहा।
Classic 350 का रहा जबरदस्त क्रेज
बता दे कि रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल से नवंबर के दौरान 8 महीने में जितनी बाइक्स बेची हैं, उनमें करीब 70 फीसदी Royal Enfield Classic 350 बाइक्स हैं। इसका मतलब है कि भारत में रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।
यंगस्टर्स के बीच है काफी पॉपुलर
रॉयल एनफील्ड की Classic 350 बेहद शानदार बाइक है। दरअसल, भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक का जबरदस्त क्रेज है और लोग इसे रखना शान की बात समझते हैं। यंगस्टर्स के बीच यह बाइक बहुत ज्यादा पॉपुलर है।