सार
कोरोनावायरस महामारी के असर से भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को मंदी का सामना करना पड़ रहा है। मारुति सुजुकी, हुंडई और टोयोटा की कारों की बिक्री में बहुत गिरावट दर्ज की गई है।
ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के असर से भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर को मंदी का सामना करना पड़ रहा है। मारुति सुजुकी, हुंडई और टोयोटा की कारों की बिक्री में बहुत गिरावट दर्ज की गई है। मारुति सुजुकी की जून में कुल बिक्री 54 फीसदी घट गई। जून महीने में मारुति सुजुकी की कुल 57, 428 कारों की बिक्री ही हुई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल जून में 1,24,708 गाड़ियां बिकी थीं। जून में मारुति सुजुकी ने 4,289 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले साल के मुकाबले 56.4 फीसदी कम है।
कितनी हुई कारों की बिक्री
जून में मारुति की ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 10,458 यूनिट रही, जो पिछले साल के मुकाबले 44.2 फीसदी कम है। वहीं स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल के कारों की बिक्री में 57.6 फीसदी की कमी आई। इन कारों की 26,696 यूनिट्स की बिक्री हुई। सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने 553 यूनिट की रही, जबकि पिछले साल जून में यह 2,322 यूनिट थी।
हुंडई को भी लगा झटका
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई के व्हीकल्स की बिक्री में 54.39 फीसदी की गिरावट आई। हुंडई की 26820 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल 58807 यूनिट की बिक्री हुई थी। हुंडई की घरेलू बिक्री जून में 21320 यूनिट की रही, जो जून 2019 में 42007 यूनिट थी। जून में एक्सपोर्ट भी घट कर 5500 यूनिट रहा।
टोयोटा की घरेलू बिक्री में 63 फीसदी की गिरावट
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जून में घरेलू बिक्री 63.53 फीसदी घट कर 3866 यूनिट हो गई। पिछले साल जून में इसकी 10603 यूनिट बिकी थी। कंपनी ने पिछले कुछ महीनों से एक्सपोर्ट नहीं किया है। एमजी मोटर ने जून में 2012 गाड़ियों की बिक्री की। BS-VI Hector की बिक्री 1,867 यूनिट और ZS EV की बिक्री 145 यूनिट रही।