सार

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी अफोर्डेबल इलेक्ट्रॉनिक कार टाटा टिगोर (Tata Tigor) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। टाटा की यह इलेक्ट्रॉनिक कार आम उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर बनाई गई है। सिंगल चार्ज में यह 213 किमी की दूरी तय कर सकती है।

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी अफोर्डेबल इलेक्ट्रॉनिक कार टाटा टिगोर (Tata Tigor) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। टाटा की यह इलेक्ट्रॉनिक कार आम उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर बनाई गई है। सिंगल चार्ज में यह 213 किमी की दूरी तय कर सकती है। बता दें कि टाटा की इस इलेक्ट्रॉनिक कार के 3 एडिशन मार्केट में उतारे गए हैं। कंपनी के मुताबिक, यह देश के करीब 30 शहरों में उपलब्ध होगी। इसे सरकार सब्सिडी भी दे रही है। सरकारी सब्सिडी के बाद इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत करीब 9.54 लाख रुपए होगी।

कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बेहतर
कंपनी के मुताबिक, यह कार कमर्शियल इस्तेमाल के लिए सबसे अच्छी है और यही वजह है कि सरकार इसे सब्सिडी दे रही है। सरकारी विभागों को इस कार की खरीद में सब्सिडी मिलेगी। इस इलेक्ट्रॉनिक कार में केडब्ल्यूएच (KWH) बैटरी पैक दिया गया है। इसके साथ ही बैटरी में कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इससे बैटरी की क्षमता और भी बढ़ जाती है। इस फीचर की वजह से कार का टेम्परेचर बैलेंस्ड रहता है। 

ये हैं इसके फीचर्स
टाटा की इस कार में 2 चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। पहले पोर्ट में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। यह चार्जिंग स्टेशन पर कम समय में कार को पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रॉनिक कार को खरीदने पर 3 साल की इनबिल्ट या 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। 

मॉडर्न फैसिलिटीज से लैस
टाटा की यह इलेक्ट्रॉनिक कार आधुनिकतम सुविधाओं से लैस है। यह टिगोर टाटा की डिगोर सिडैन पर बेस्ड है। इसके दोनों एडिशन में कंट्रोल हाइट एडजस्टेबल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट और बेहतरीन ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस कार में डुअल एयर बैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो इसे काफी सुरक्षित बनाता है।