सार

टाटा मोटर्स (Tata Motors) नए साल में भारत में नए कलर ऑप्शन के साथ अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का Turbo Petrol वेरियंट लॉन्च करेगी।

ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स (Tata Motors) नए साल में भारत में नए कलर ऑप्शन के साथ अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का Turbo Petrol वेरियंट लॉन्च करेगी। बता दें कि टाटा की इस कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। यह टाटा की प्रीमियम एसयूवी (Premium SUV) होगी। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसे नए कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कार को 13 जनवरी, 2021 को लॉन्च किया जाएगा। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट के रियर में Turbo बैज होगा, जिससे पता चल पाएगा कि यह अल्ट्रॉज का टर्बो वेरियंट है। इस कार की मारुति बलेनो (Maruti Baleno) और हुंडई i20 (Hyundai i20) से टक्कर हो सकती है।

इंटीरियर में होगा बदलाव
टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट (Tata Altroz Turbo Petrol) वेरियंट में किसी तरह का कॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। यह मौजूदा कार की तरह ही होगी। इसका एक्सटीरियर पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन इंटीरियर में कुछ बदवाल देखने को मिल सकते हैं। टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो पेट्रोल वेरियंट को नए ब्लू कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च करने वाली है। टाटा मोटर्स Tata Altroz Turbo Petrol को XT, XT(O), XZ और XZ(O) जैसे 4 ट्रिम में लॉन्च कर सकती है, जिनकी कीमत 8 लाख रुपए से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

इंजन
टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर का Revotron turbocharged petrol इंजन होगा, जो टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon petrol में भी है। यह इंजन 5500rpm पर 109 bhp की पावर और 1500-5500rpm पर 140 Nm तक का पिक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है।

आने वाली हैं टाटा की और भी कारें
बता दें कि फिलहाल Tata Altroz 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। टाटा अगले साल कई बेहतरीन कारें लॉन्च करने वाली है। ये कारें माइक्रो एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट की होंगी। साल 2021 में Tata Harrier 7 seater, Tata Gravitas, Tata HBX समेत कई और भी कारें लॉन्च होने वाली हैं। टाटा मोटर्स अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च करेगी, ऐसी जानकारी मिली है।