टाटा मोटर्स ने 7 से 55 टन के 17 नए ट्रक लॉन्च किए हैं। इस पोर्टफोलियो में नई असुरा सीरीज और इलेक्ट्रिक ट्रक शामिल हैं। ये वाहन वैश्विक सुरक्षा मानकों, बेहतर पेलोड और माइलेज के साथ आते हैं।

भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली और मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर, टाटा मोटर्स ने 7 से 55 टन वजन वाले 17 ट्रकों का नेक्स्ट-जेनरेशन पोर्टफोलियो लॉन्च किया है। यह सुरक्षा, मुनाफे और तरक्की के मामले में नए स्टैंडर्ड सेट करेगा।

मिड-ड्यूटी लॉजिस्टिक्स के लिए असुरा सीरीज

इस बड़े लॉन्च के साथ, कंपनी ने नई असुरा सीरीज, अत्याधुनिक टाटा ट्रक्स.ईवी रेंज और मौजूदा प्राइमा, सिग्ना और अल्ट्रा प्लेटफॉर्म में बड़े अपग्रेड पेश किए हैं। कंपनी का कहना है कि ये ट्रक सख्त ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स (ECE R29 03) को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जो कमाई की क्षमता को बढ़ाते हैं, मालिकाना हक की कुल लागत को कम करते हैं और ट्रांसपोर्टरों के लिए ज्यादा सफलता सुनिश्चित करते हैं।

असुरा सीरीज में नया 3.6-लीटर डीजल इंजन है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देता है। यह 7 से 19 टन के कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि यह ई-कॉमर्स, FMCG डिस्ट्रिब्यूशन, व्हाइट गुड्स डिलीवरी, कंस्ट्रक्शन मटीरियल ट्रांसपोर्टेशन और इंटरसिटी लॉजिस्टिक्स जैसे कई कामों के लिए एकदम सही है।

ग्लोबल क्रैश सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन

टाटा मोटर्स ने सख्त ECE R29 03 ग्लोबल क्रैश सेफ्टी स्टैंडर्ड (यूरो क्रैश नॉर्म्स) को पूरा करने के लिए सिग्ना, प्राइमा, अल्ट्रा और नई असुरा सीरीज समेत अपने पूरे ट्रक पोर्टफोलियो को अपग्रेड करके रोड सेफ्टी का एक नया बेंचमार्क सेट किया है। इन ट्रकों में ऐसे केबिन हैं जो फ्रंट, रोलओवर और साइड-इम्पैक्ट से सुरक्षा देते हैं। साथ ही, इनमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम जैसी 23 एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी गई हैं। फ्लीट एज प्लेटफॉर्म के जरिए रियल-टाइम ड्राइविंग बिहेवियर मॉनिटरिंग से सुरक्षा और भी बेहतर होती है।

ज्यादा पेलोड, बेहतर माइलेज, और अधिक मुनाफा

टाटा मोटर्स की ट्रक रेंज ऐसे फायदे देती है जो सीधे मुनाफे को बढ़ाते हैं। स्मार्ट सुधारों से पेलोड क्षमता 1.8 टन तक बढ़ गई है, जबकि एडवांस्ड 6.7-लीटर कमिंस डीजल इंजन वाले ड्राइवट्रेन अपग्रेड से 7% तक बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। फ्लीट एज प्रायोरिटी के साथ, ग्राहकों को अपने वाहनों के बेड़े के बारे में रियल-टाइम हेल्थ स्टैटिस्टिक्स और प्रेडिक्टिव एनालिसिस जैसी गहरी जानकारी मिलती है। ये सभी इनोवेशन मिलकर बेहतर पेलोड, फ्यूल की बचत और ट्रांसपोर्टरों के लिए हर निवेश पर बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करते हैं।

टाटा ने 7-55T इलेक्ट्रिक ट्रक रेंज लॉन्च की

टाटा मोटर्स ने Tata Trucks.ev ब्रांड के तहत, नए I-MOEV (इंटेलिजेंट मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक व्हीकल) आर्किटेक्चर पर आधारित 7 से 55 टन वजन वाले इलेक्ट्रिक ट्रकों का एक बड़ा पोर्टफोलियो पेश किया है। इन ट्रकों को ई-कॉमर्स, कंस्ट्रक्शन और पोर्ट्स पर इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। 7, 9 और 12 टन कॉन्फिगरेशन में अल्ट्रा ईवी रेंज भारत के सबसे एडवांस्ड इलेक्ट्रिक लाइट ट्रक हैं, जो शहरों में जीरो-एमिशन एफिशिएंसी लाते हैं। वहीं, 470 kW पावर और 453 kWh बैटरी क्षमता वाला Prima E.55S प्राइम मूवर हेवी-ड्यूटी परफॉर्मेंस और कम ऑपरेशनल कॉस्ट के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट करता है। Prima E.28K टिपर इस पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है, जो माइनिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए हाई टॉर्क और मजबूती देता है।

भारतीय परिस्थितियों के लिए स्थानीय ईवी टेक

टाटा ट्रक्स ईवी रेंज को एडवांस्ड ईवी आर्किटेक्चर, इंटेलिजेंट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और स्थानीय रूप से डिजाइन और बनाए गए प्रमुख कंपोनेंट्स के साथ पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है। यह ई-ट्रकिंग को ज्यादा सुलभ, भरोसेमंद और भारतीय व्यवसायों और सड़क की स्थितियों की जरूरतों के हिसाब से सटीक बनाता है।

संपूर्ण सेवा 2.0 से बेहतर होगा ओनरशिप एक्सपीरियंस

वर्ल्ड-क्लास ट्रकों और डिजिटल सॉल्यूशंस के अलावा, ग्राहकों को टाटा मोटर्स के संपूर्ण सेवा 2.0 इकोसिस्टम और बड़े सर्विस नेटवर्क का भी फायदा मिलता है। इसमें 24x7 सपोर्ट, पार्ट्स की पक्की उपलब्धता, कनेक्टेड फ्लीट एज सेवाएं, ड्राइवर ट्रेनिंग के साथ AMC और कुशल फ्लीट मैनेजमेंट के लिए फाइनेंसिंग की सुविधा शामिल है।