Tata Sierra का यह मॉडल है सबसे पॉपुलर, खरीदने के लिए मची होड़
नवंबर 2025 में लॉन्च हुई नई टाटा सिएरा को पहले ही दिन 70,000 बुकिंग्स मिलीं। इस SUV की कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होती है और यह डीज़ल, पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ छह रंगों में उपलब्ध है।

ज़बरदस्त बुकिंग
नई टाटा सिएरा 25 नवंबर 2025 को लॉन्च हुई। पहले ही दिन 70,000 बुकिंग्स मिलीं। 55% खरीदार डीज़ल, 25% पेट्रोल और 20% टर्बो-पेट्रोल मॉडल चुन रहे हैं।
कलर ऑप्शंस
टाटा सिएरा छह रंगों में उपलब्ध है: अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, मुन्नार मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे और कूर्ग क्लाउड। टॉप 3 मॉडल्स में सभी 6 रंग मिलते हैं।
कीमत और कंपटीटर्स
सिएरा की एक्स-शोरूम कीमत ₹11.49 लाख से ₹21.29 लाख तक है। टर्बो-पेट्रोल मॉडल ₹17.99 लाख से शुरू होता है। डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी।
इंजन और वेरिएंट्स
नई टाटा सिएरा डीज़ल, पेट्रोल और टर्बो-पेट्रोल जैसे कई दमदार इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जो ग्राहकों को अपनी पसंद की पावर और परफॉर्मेंस चुनने का मौका देती है।
डीज़ल इंजन
इसका 1.5-लीटर डीज़ल इंजन काफी पावरफुल है और सात मॉडलों में उपलब्ध है। बेस और एडवेंचर ट्रिम को छोड़कर, सभी डीज़ल मॉडलों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है।
पेट्रोल इंजन
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल और DCA ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ध्यान दें कि सबसे महंगे मॉडल (अकंप्लिश्ड+) में यह इंजन ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
टर्बो पेट्रोल इंजन
यह इंजन सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और यह केवल टॉप मॉडल्स (एडवेंचर+, अकंप्लिश्ड, और अकंप्लिश्ड+) में ही उपलब्ध है।
नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।