सार
इस साल भारत में कई कारें लांच हुई खास बात ये रही की 2019 में देश में ज्यादातर सेगमेंट में नई कारें लॉन्च हुईं
नई दिल्ली: साल 2019 भलें ही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बिक्री के लिहाज से तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन नई कारों की लॉन्चिंग के हिसाब से शानदार रहा। इस साल भारत में कई कारें लांच हुई खास बात ये रही की 2019 में देश में ज्यादातर सेगमेंट में नई कारें लॉन्च हुईं। इनमें से कई कार 5 लाख रुपये से कम दाम की भी थी। इसमे मारुति, हुंडई और रेनॉ जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं। तो आइए हम आपको 2019 में 5 लाख से कम कीमत में आई नई कारों के बारे में बताते हैं।
मारुति वैगनआर
इस साल मारुति सुजुकी ने न्यू-जेनरेशन वैगनआर लॉन्च की है, जिसे जनवरी में बाजार में उतारा गया। सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनी नई वैगनआर पुराने मॉडल से बड़ी, हल्की, सुरक्षित और ज्यादा आरामदायक है। इसका लुक भी पहले से अट्रैक्टिव है। मारुति ने नई वैगनआर में इंजन के दो विकल्प दिए हैं। इनमें एक 1-लीटर और दूसरा 1.2-लीटर का इंजन है। ये दोनों पेट्रोल इंजन हैं। फिलहाल मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपये है।
ग्रैंड आई10 नियोस
बात करते हैं साउथ कोरिया की कार निर्माता हुंडई की जिसने अगस्त में न्यू-जेनरेशन ग्रैंड आई10 लॉन्च की। इस कार का लुक ग्रैंड आई10 के पुराने मॉडल जैसा लेकिन ये काफी स्टाइलिश दिखती है। साथ ही इसका कैबिन भी पुराने मॉडल के मुकाबले प्रीमियम है। ग्रैंड आई10 नियोस में 1.2-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन (AMT) के ऑप्शन उपलब्ध हैं। हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की शुरुआती कीमत 499,990 रुपये है।
रेनॉ क्विड फेसलिफ्ट
इस साल क्विड फेसलिफ्ट को काफी हेवी अपडेट मिला है। इसका फ्रंट लुक पुराने माडल से बिल्कुल अलग है। अपडेटेड क्विड की स्टाइलिंग रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार City KX-E से ली गई है। इसमें एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर एसयूवी की तरह स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप दिया गया है। पुराने मॉडल की तरह क्विड फेसलिफ्ट में भी 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। 0.8-लीटर इंजन की पावर 54hp और 1.0-लीटर इंजन की पावर 68hp है। क्विड की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है।
मारुति एस-प्रेसो
मारुति ने न्यू-जेनरेशन वैगनआर के अलावा 5 लाख रुपये से कम में इस साल अगस्त में दूसरी नई कार एस-प्रेसो लॉन्च की। मारुति एस-प्रेसो साल 2019 की बहुप्रतीक्षित कारों में एक थी। सिर्फ पेट्रोल इंजन में आने वाली इस छोटी एसयूवी का लुक काफी बोल्ड है। एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन है, जो 67hp की पावर जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 3.69 लाख रुपये है।
रेनॉ ट्राइबर
कई सारी बजट रेंज की कार लांच करने के बाद रेनॉ ने अगस्त में 5 लाख से कम कीमत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर भारतीय बाजार में उतारी। ट्राइबर 7 सीट वाली कॉम्पैक्ट एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) है, जिसकी लंबाई 4 मीटर से कम है। इसके फ्रंट और रियर, दोनों तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स हैं, जो इसे कुछ हद तक एसयूवी जैसा लुक देते हैं। रेनॉ का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से अजस्ट किया जा सकता है। अल्ट्रा-मॉड्युलर सीट्स वाली इस कार में 4 सीटिंग मोड हैं। इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 PS की पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्राइबर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है।