सार
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) इकाई श्रीनिवासन सर्विसेस ट्रस्ट के माध्यम से यह दान देगी।
नई दिल्ली. कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये देगी।
कंपनी श्रीनिवास सर्विसेस ट्रस्ट के माध्यम से करेगी दान
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) इकाई श्रीनिवासन सर्विसेस ट्रस्ट के माध्यम से यह दान देगी। कंपनी कोरोना वायरस से निपटने के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 25 करोड़ रुपये का दान की प्रतिबद्धता पहले ही जता चुकी है।
कंपनी ने 10 लाख मास्क भी किए हैं दान
श्रीनिवासन सर्विसेस ट्रस्ट ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमिलनाडु में कई पहल शुरू की है। कंपनी ने अनिवार्य सेवाओं की आपूर्ति कर रहे लोगों के लिए 10 लाख मास्क की आपूर्ति की है।
इसके अलावा कंपनी ने राज्य के नगर निकायों के लिए विषाणुनाशक छिड़काव करने वाले वाहन उपलब्ध कराए हैं। कंपनी ने अपने होसर और पाड़ी संयंत्रों में रसोई तैयार की है जहां पुलिस, अनिवार्य सेवा आपूर्ति में लगे लोगों, नगर निकाय के कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों इत्यादि के लिए खाना के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव)
(फाइल फोटो)