स्वीडन की कार कंपनी वोल्वो, रियरव्यू कैमरे में सॉफ्टवेयर की खराबी की वजह से अमेरिका में 4 लाख से ज़्यादा गाड़ियां वापस बुला रही है। इससे मुख्य रूप से 2021-2025 के XC40 मॉडल प्रभावित हुए हैं। 

स्वीडन की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी वोल्वो कार्स ने रियरव्यू कैमरा सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण अमेरिका में 4 लाख से ज़्यादा गाड़ियां वापस बुलाने का फैसला किया है। अमेरिका की सड़क सुरक्षा एजेंसी NHTSA (नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन) ने इसकी पुष्टि की है। NHTSA के मुताबिक, इस रिकॉल में कुल 413,151 गाड़ियां शामिल हैं। इनमें से ज़्यादातर 2021 से 2025 के बीच बनी वोल्वो XC40 मॉडल हैं।

इस समस्या से प्रभावित गाड़ियों में रियरव्यू कैमरा खराब होने की वजह से, रिवर्स करते समय ड्राइवर को पीछे का नज़ारा साफ नहीं दिखता। चूंकि रियरव्यू कैमरे का काम पार्किंग और रिवर्स करते समय हादसों को रोकना है, इसलिए यह समस्या सीधे तौर पर सुरक्षा से जुड़ी है।

वोल्वो ने साफ किया है कि इस समस्या को ठीक करने के लिए डीलरशिप पर मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा या ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट के जरिए नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह दूसरी बार है जब इन्हीं गाड़ियों को इसी समस्या के लिए वापस बुलाया जा रहा है। वोल्वो ने बताया कि मई 2025 में इसी मॉडल को इसी बाजार में वापस बुलाया गया था। अब, एक नई, अतिरिक्त सॉफ्टवेयर समस्या सामने आई है, जो उसी परेशानी का कारण बन रही है। कंपनी के मुताबिक, दूसरे रिकॉल का कारण पहले वाले से अलग है, लेकिन इसका असर एक जैसा ही है।

वोल्वो का कहना है कि सभी खराब गाड़ियों के लिए एक नया सॉल्यूशन सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। आने वाले हफ्तों में यह अपडेट ओटीए के जरिए जारी किया जाएगा।