सार

निसान (Nissan) की भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite XE की डिमांड काफी बढ़ गई है। निसान कंपनी की इस बेस वेरियंट SUV को खरीदने के लिए कस्टमर्स को 8 महीने तक इंतजार करना होगा। 

ऑटो डेस्क। निसान (Nissan) की भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite XE की डिमांड काफी बढ़ गई है। निसान कंपनी की इस बेस वेरियंट SUV को खरीदने के लिए कस्टमर्स को 8 महीने तक इंतजार करना होगा। निसान मैग्नाइट को सिर्फ 4.99 लाख रुपए में लॉन्च किया गया है। यह एसयूवी इतनी पॉपुलर हो गई है कि अब इसके लिए वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है। वहीं निसान की दूसरी कारों Magnite XL वेरियंट के लिए 6 महीने, Nissan Magnite XV वेरियंट के लिए करीब 5 महीने और टॉप मॉडल में Nissan Magnite XV Premium वेरियंट के लिए ढाई महीने का इंतजार कस्टमर्स को करना होगा।

बढ़ने जा रही है कीमत
निसान (Nissan) अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की कीमत 1 जनवरी, 2021 से बढ़ाने जा रही है। इसकी कीमत 1 जनवरी से 5.54 लाख रुपए हो सकती है। ऐसे में, अब जो कस्टमर इस कार को खरीदने का इंतजार कर ररहे हैं, उन्हें इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। 

कितना है वेटिंग पीरियड
Nissan Magnite के टर्बो पेट्रोल मॉडल में XL वेरियंट के लिए कस्टमर्स  को 16-18 हफ्ते, Magnite XV ‌वेरियंट के लिए 24-26 हफ्ते और Turbo XV Premium वेरियंट के लिए 24 से लेकर 28 हफ्ते तक इंतजार करना होगा। वहीं, Nissan Magnite Turbo ऑटोमैटिक में XL वेरियंट के लिए 10 हफ्ते, XV Premium वेरियंट के लिए 20 हफ्ते और XV Premium (O) वेरियंट के लिए 22 हफ्ते तक इंतजार करना होगा। निसान मैग्नाइट को भारत में XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) वेरियंट में लॉन्च किया गया था।

कीमत और बुकिंग
निसान (Nissan) ने इस महीने भारत में सबसे सस्ती 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए और टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपए है। लॉन्चिंग के बाद इस कार की 20 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। Nissan Magnite की भारत में किआ सॉनेट (Kia Sonet), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai venue), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) जैसी एसयूवी के साथ ही मारुति बलेनो (Maruti Baleno), स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire), हुंडई i20 (Hyundai i20) जैसी हैचबैक कारों से भी टक्कर है।

फीचर्स और इंजन
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह निसान स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। इसके साथ ही एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग सहित कई स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। इसमें डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक समेत दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी हैं। निसान मैग्नाइट को पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।