आम्रपाली  एक वीडियो में तो वो स्टनिंग लुक में हिंदी फिल्म धूम  के गाने में स्टाइलिस वॉक करते हुए आगे बढ़ रही हैं। वहीं इसके बाद अपलोड किए वीडियो में तो उन्हें इस भीषण गर्मी का मौसम ही सुहाना लग रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। आम्रपाली दुबे, भोजपुरिया दर्शकों की दिलों की धड़कन हैं। वो चलती हैं तो लोगों का ईमान डोल जाता है। वो जब थिरकते हुए चलती हैं तो बस आह ही निकल के रह जाती है। ये सब हम आपसे इसलिए कहे रहे हैं, क्योंकि भोजपुरी गानों और फिल्मों की सुपहहिट एक्ट्रेस आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो झन्नाटेदार वीडियो अपलोड किए हैं। 

दो वीडियो किेए अपलोड
एक वीडियो में तो वो स्टनिंग लुक में हिंदी फिल्म धूम के गाने में स्टाइलिस वॉक करते हुए आगे बढ़ रही हैं। वहीं इसके बाद अपलोड किए वीडियो में तो उन्हें इस भीषण गर्मी का मौसम ही सुहाना लग रहा है। ये अलग बात है कि उन्हें देखकर कई लोग गर्मी,धूप, बारिश और ठंड तक भूल जाते हैं। इस वीडियो में आम्रपाली ने बेहद खुशमिज़ाज अंदाज़ में अपनी फीलिंग्स जताई हैं।

आम्रपाली का चेहरा देखकर ही कुछ लोगों की थकान उतर जाती है, ऐसे में ये हंसमुख हसीना अपने प्यार को बयां करें तो उनके प्रशंसकों का दिन बन जाता है। आम्रपाली ने अपने ताज़ा इंस्टा पोस्ट में मौसम से मोहब्बत का इज़हार किया है। एक्ट्रेस ने एकक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कार पार्किंग में डांस करते नज़र आ रही हैं। एक कैमरा उनको फॉलो कर रहा है, वहीं वो उसपर शानदार एक्सप्रेशन देते हुए आगे बढ़ रही हैं। ये भोजपुरी गाना सुहाने मौसम का फील करा रहा है, सांग बहुत मेलोडियस है। भोजपुरी एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर का फ्रॉक सूट पहना है। मैचिंग की एसेसरीज भी कैरी की है। उन्होंने गले में मास्क भी लटका रखा है। उनके पीछे-पीछे रेंज रोवर एसयूवी चल रही है। 
भोजपुरी मेलोडी सांग पर पार्किंग में ही थिरकने लगीं आम्रपाली - 

View post on Instagram

धूम फिल्म के गाने पर स्टाइलिस्ट वॉक
आम्रपाली ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, इसमें वो धूम फिल्म के गाने, अपुन तेरा पर मार्वलस वॉक करते हुए दिख रही हैं। उनकी इस अदा पर तो इंटरनेट यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक्ट्रेस ने इसमें वेस्टर्न आउटफिट पहना है। सिल्वर बैकग्राउंड पर ब्लेक चीता प्रिंट उनके लुक को और उभार रहा है। उन्होंने एक हाथ में मोबाइल लिया है, वहीं आंखों पर बड़ा गॉग्लस लगाए हैं। 

View post on Instagram

ये भी पढ़ें
8 PHOTOS में देखें शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्यूटनेस, जो समझता है अमिताभ बच्चन को अपना दादाजी

बॉलीवुड में बंद नहीं हो रहा फिल्मों की कहानी चुराने का कारोबार, जानें किन 7 फिल्मों पर लगा है ये आरोप

Ex पत्नी संग नजर आए आमिर खान तो करन जौहर के बर्थडे बैश में दिखे ये हॉट बॉलीवुड कपल्स भी, PHOTOS

सेक्सी लुक में मलाइका अरोड़ा पड़ी सबपर भारी, करन जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, PHOTOS

रियल लाइफ में 2 बच्चों के पिता है 'तारक मेहता..' के जेठालाल, बेटी की हो गई शादी, ऐसी दिखती है पत्नी