सार

भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू को बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍टर का अवार्ड मिला है। चिंटू को यह अवार्ड 14 दिसंबर को मुंबई में आयोजित हुए भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड्स 2019 में दिया गया।

मुंबई. भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडेय चिंटू को बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍टर का अवार्ड मिला है। चिंटू को यह अवार्ड 14 दिसंबर को मुंबई में आयोजित हुए भोजपुरी फिल्‍म अवार्ड्स 2019 में दिया गया। चिंटू को य‍ह अवार्ड उनकी ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म 'दुल्हन चाही पाकिस्‍तान से 2' के लिए दिया गया, जिसके बाद खुशी जाहिर करते हुए चिंटू ने अपने फैंस और चाहने वालों को कहा, 'आप सभी को ढेर सारा प्यार।' चिंटू ने आगे कहा, 'आप सभी के प्‍यार, दुआ और आशीर्वाद की वजह से मुझे बेस्‍ट पॉपुलर एक्‍टर का अवार्ड मिला है।'

दर्शकों ने खूब पसंद की थी चिंटू की ये फिल्म  

बता दें, प्रदीप पांडेय यानी कि चिंटू की 2016 में आई ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से' का सिक्‍वल 'दुल्हन चाही पाकिस्‍तान से 2' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्‍म को राजकुमार आर पांडेय ने प्रोड्यूस किया था। क्रिटिक्‍स ने भी चिंटू के अभिनय की तारीफ की थी। इस फिल्म में चिंटू के अपोजिट शुभि शर्मा, गुंजन कपूर और प्रिया शर्मा भी लीड रोल में थीं। 

इन फिल्मों में आएंगे नजर 

चिंटू ने बताया कि उनकी इस साल भी कई सुपरहिट फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर देखने के लिए मिली हैं और कई फिल्‍मों की शूटिंग वे पूरी कर चुके हैं। कई फिल्‍में 2020 में रिलीज होंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो चिंटू फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी 'दोस्‍ताना' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। उन्‍होंने पिछले दिनों इसी फिल्म के सेट पर ही अपना जन्‍मदिन भी मनाया था। इस फिल्‍म में उनकी अपोजिट काजल राघवानी नजर आ रही हैं।