सार
पवन सिंह को पॉपुलर सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलू' के सिंगर के तौर पर जाना जाता है, जो 2014 में रिलीज हुआ था और दुनियाभर में छा गया था। 36 साल के पवन दो बार शादी कर चुके हैं और दोनों बार उनका रिश्ता विवादों में घिरा रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने मानसिक रूप से प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ज्योति का कहना है कि पवन सिंह ने उन्हें एक अबॉर्शन के लिए मजबूर किया और वे उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसा रहे हैं। उन्होंने सुपरस्टार के खिलाफ बलिया (उत्तर प्रदेश) थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने शादी के सालभर बाद ही ख़ुदकुशी कर ली थी। ऐसे में दूसरी पत्नी द्वारा उन पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं, जो उन्हें कानूनी पेंच में फंसा सकते हैं।
ज्योति ने अपनी शिकायत में क्या कहा?
ज्योति सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 6 मार्च 2018 को पवन सिंह से शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पवन सिंह, उनकी मां प्रतिमा देवी और बहन ने उन्हें उनके लुक के लिए ताने मारना शुरू कर दिया। ज्योति ने यह दावा भी किया है कि उनकी सास ने उन्हें उनके मामा की ओर से मिले 50 लाख रुपए छीन लिए और हर दिन उन्हें गालियां देने लगीं।
'मारपीट की, ख़ुदकुशी के लिए उकसाया'
ज्योति ने शिकायत में यह दावा भी किया है कि कई तरह की प्रताड़ना देने के अलावा उन्हें ख़ुदकुशी के लिए भी उकसाया गया। शिकायत के मुताबिक़, जब ज्योति प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें ऐसी दवाइयां दी गईं, जिनसे उनका मिसकैरेज हो गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति ने शराब के नशे में उन्हें गालियां दीं, उनके साथ मारपीट की और उन्हें ख़ुदकुशी के लिए भी उकसाया।
सही समय पर सबूत सार्वजानिक करेंगी ज्योति
ज्योति ने पवन सिंह पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे मर्सिडीज कार मांगी गई। ज्योति ने यह भी कहा कि उनके पास शिकायत के सबूत हैं और वे सही समय आने पर इन्हें सार्वजानिक करेंगी। ज्योति ने इसी साल अप्रैल में अभिनेता के खिलाफ एक फैमिली कोर्ट में मेंटेनेंस की मांग करते हुए भी केस दर्ज किया है। इस केस के आधार पर पवन सिंह को कोर्ट की ओर से नोटिस भेजा गया है और 5 नवम्बर को जज के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है।
कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके पवन
36 साल के पवन सिंह ने 2014 में नीलम से शादी की थी, जिन्होंने सालभर बाद ही ख़ुदकुशी कर ली थी। पवन सिंह ने 'प्रतिज्ञा', 'देवरा बड़ा सतावेला', 'सौगंध गंगा मैया के', 'सत्या', 'तबादला', 'धड़कन' और 'मैंने उनको साजन चुन लिया' जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।
और पढ़ें...
रिलीज के 31 दिन बाद भी 'कांतारा' की रफ़्तार बरकरार, 'थैंक गॉड' और 'राम सेतु' से ज्यादा कमाई कर रही
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
Kantara: ऋषभ शेट्टी ने शूटिंग से पहले नॉन-वेज छोड़ा, कई सीन्स में सिर्फ नारियल पानी पर रहे
'Kantara' के मेकर्स नहीं चाहते फिल्म का हिंदी रीमेक? वजह बताते हुए बॉलीवुड एक्टर्स पर कह दी बड़ी बात