सार
भोजपुरी सिनेमा में गायकी के सिरमौर व एंग्री यंगमैन पवन सिंह की बेमिसाल एक्टिंग से सजी भोजपुरी फिल्म 'पवन पुत्र' का स्पेशल गाना 'मूड बनने में टाइम लगता है' को अब तक 4 मिलियन यानि 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा में गायकी के सिरमौर व एंग्री यंगमैन पवन सिंह की बेमिसाल एक्टिंग से सजी भोजपुरी फिल्म 'पवन पुत्र' का स्पेशल गाना 'मूड बनने में टाइम लगता है' को अब तक 4 मिलियन यानि 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जिस तरह से यह गाना वायरल हो रहा है, उससे लगता है कि यह संगीत प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी थिरकते नजर आ रहे हैं। फिल्म 'पवन पुत्र' होली के त्योहार पर पूरे भारत में रिलीज की जाएगी। फिल्म के रिलीज की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
फिल्म का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में लीड रोल में पवन सिंह हैं, जबकि उभरती हुई एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया जा रहा है। साथ में प्रियंका पंडित भी हैं। बता दें कि वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर के तले किया गया है। फिल्म के निर्देशक फिरोज खान हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं। कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं। कॉस्ट्यूम बादशाह खान का है। छायांकन इमरान आलम, एक्शन श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
फिल्म में इन कलाकारों ने किया काम :
फिल्म में मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दुबे, अजय अय्यर और संजीव मिश्रा हैं। स्पेशल गाने में काजल राघवानी नजर आएंगी।