सार

Amrapali Dubey ने अपने इंस्टा अकाउंट पर लिखा-   '26 अप्रैल को  लव विवाह डॉट कॉम का फर्स्ट सांग- जरा तावे देहिया रिलीज होने जा रहा है, आम्रपाली के साथ प्रदीप अपना जलवा बिखेरने के लिए एकदम तैयार हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey uploaded the video of suhaagaraat :आम्रपाली दुबे जितनी खूबसूरत हैं उतना हॉट अदाएं दिखाना भी जानती हैं। उनकी मुस्कानतो जानलेवा होती है, वहीं जब वो अपनी बॉडी फ्लान्ट करती हैं तो देखने वालों के कान के नीचे से पसीना बहने लगता है। एक्ट्रेस की अदायगी भी जोरदार है। फिल्म में उनके होने मात्र से दर्शक सिनेमाघरों में टूट पड़ते हैं।  आम्रपाली दुबे  का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इस समय तो उनके पास कुछ ज्यादा ही काम है, यही वजह है आए दिन उनके नए-नए एलबम रिलीज हो रहे हैं। 

कल यानि  26 अप्रैल 2022 को रिली हो रहा नया सांग

26 अप्रैल 2022 को एक्ट्रेस के लव विवाह डॉट कॉम के पहला गाना रिलीज हो रहा है। आम्रपाली ने इसी गाने का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इसमें वो अपने को एक्टर के साथ सुहागरात मनाती हुई दिख रही हैं।  एक्ट्रेस ने नीचे व्हाइट कलर का  शार्ट पहना है, वहीं ऊपर वो पिंक कलर की नाइटी पहने नजर आ रही हैं।  

आम्रपाली दुबे ने बेडरूम सांग अपलोड किया  
आम्रपाली दुबे ने अपनी नई फिल्म 'लव विवाह डॉट कॉम' का पहला गाना 26 अप्रैल को रिलीज किए जाने की जानकारी दी है। नई फिल्म के सेक्सी सांग का टीजर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि '26 अप्रैल को  लव विवाह डॉट कॉम का फर्स्ट सांग- जरा तावे देहिया रिलीज होने जा रहा है,आम्रपाली के साथ प्रदीप अपना जलवा बिखेरने के लिए एकदम तैयार हैं। भोजपुरी गाना जरा तवे देहिया 26 अप्रैल को  सुबह 6 बजे रिलीज कर दिया जाएगा।'
 

View post on Instagram
 

बेडरूम में फिल्माए गए गाने का शिल्पी राज से कनेक्शन
शिल्पी राज का न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद उनका कनेक्शन बेडरूम से भी तलाशा जा रहा है। कई लोग 'शिल्पी राज इन बेडरूम' की वर्ड से भी उनका वीडियो तलाश रहे हैं। वहीं आम्रपाली के इस सुाहगरात वाले गाने में आवाज शिल्पी राज की है। इस गीत के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं। इसतरह एक बार फिर शिल्पी राज-विजय चौहान का बेडरूम से कनेक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा। 7 घंटे में इस वीडियो को 22 हजार लोगों ने लाइक किया है। ये तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।  

ये भी पढ़ें

विवादों से भरी पड़ी है अरिजीत सिंह की लाइफ, सलमान खान से भी ले चुके है पंगा, इस कारण हुए थे अरेस्ट भी

इतने मर्दों के बीच अकेली ये काम करती दिखी भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला, ब्रा-निकर में दिखाया सेक्सी लुक

21 साल के करियर में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, बनाईं मगधीरा से बाहुबली तक ये 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में

भागती-दौड़ती परेशान नजर आई काजोल, उधर सुहाग की निशानी के बिना दिखी नीतू सिंह की बहू तो लोगों ने उतारी लू

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हीरोइन ने ढाया ऐसा कहर छूट रहे सबके पसीने, खूबसूरत से मचा रखा है बवाल