सार
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में बिहार 1stबिहारी 1st को फिर से दोहराया है। साथ कहा है कि जिन सीटों पर लोजपा के प्रत्याशी खड़े हैं, उन्हें वोट दें। ताकि बिहार1stबिहारी1st को वहां लागू किया जा सके। वहीं, जहां पर लोजपा के प्रत्याशी नहीं है वहां पर उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है।
पटना (Bihar ) । लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने लगातार सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमलावर हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अखबारों में भाजपा (BJP) ने बड़े-बड़े इश्तेहार देकर जिस तरह से अपना प्रमाण पत्र दिया है। इसके लिए उन्हें धन्यवाद। लेकिन, अब भी नीतीश कुमार को प्रमाण देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा गठबंधन को लेकर पूरी तरह ईमानदार है उस तरह मुख्यमंत्री नहीं है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बक्सर में उन्होंने कहा कि यदि लोजपा सत्ता में आई तो नीतीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे।
इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी का किया समर्थन
आज सुबह चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में बिहार 1stबिहारी 1st को फिर से दोहराया है। साथ कहा है कि जिन सीटों पर लोजपा के प्रत्याशी खड़े हैं, उन्हें वोट दें। ताकि बिहार1stबिहारी1st को वहां लागू किया जा सके। वहीं, जहां पर लोजपा के प्रत्याशी नहीं है वहां पर उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है।
नीतीश कुमार मुक्त बनेगी सरकार
चिराग पासवान ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार मुक्त सरकार बनने जा रही है। इसके पहले चिराग ने कहा था कि प्रधानमंत्री गठबंधन धर्म निभा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अपने पिछले पांच साल के शासनकाल के दौरान नीतीश ने क्या किया यह बात भी उन्हें बताना चाहिए। नीतीश की खुद की कोई उपलब्धि नहीं होने के कारण वह लालू प्रसाद यादव के नाम का डर दिखा कर वोट लेना चाहते हैं।
अब हेलीकाप्टर से प्रचार करेंगे चिराग
लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा है कि सभी लोजपा प्रत्याशी अपने यहां चिराग पासवान की सभा कराना चाहते हैं। ऐसे में सड़क मार्ग से सभी जगहों पर पहुंचने में दिक्कत आ रही थी। इसलिए हेलीकॉप्टर की सेवा भी उन्होंने लेनी शुरू की। हालांकि अब भी वे कई जगहों पर सड़क मार्ग से भी जाएंगे।