सार
पूर्वी चंपारण में सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कार्यकाल में गरीब कल्याण के लिए काम किया तो दूसरे में देश के उत्थान के लिए। अब वह देश के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नींद हराम हो गई है।
पटना (Bihar) । भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में आज तीन चुनावी रैलियां की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि पश्चिम चंपारण का भी कोई व्यक्ति जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदकर वहां घर बनाना चाहे तो कोई माई का लाल ऐसा करने से नहीं रोक सकता है, क्योंकि मोदी जी ने धारा 370 हटाकर हमें हमारा अधिकार दे दिया। अब अन्य देशों की तरह हम कश्मीर में भी जमीन खरीद सकते हैं, जबकि कांग्रेस किस मुद्दे को लेकर आपसे वोट मांगने आ रही है, जो न जमीन दे सकती हैं, न पानी दे सकती है और न ही बिजली दे सकती है। कांग्रेस ने तो देश में आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे काम के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नींद हराम हो गई है।
इमरान की भी नींद हो गई है हराम
पूर्वी चंपारण में सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कार्यकाल में गरीब कल्याण के लिए काम किया तो दूसरे में देश के उत्थान के लिए। अब वह देश के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नींद हराम हो गई है।
अपराध बाद का देश में कोई जगह नहीं
गोरियाकोठी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में अपराध बाद के लिए कोई जगह नहीं है। 15 वर्षों तक नौजवानों के प्रतिभा को रौंदने वाली राजद अब रोजगार का एक नया बहाना लेकर आई है। राजद ने तो जानवरों के चारा को भी हजम कर लिया था। अपराधी व माफियों का बोलबाला था। फिर से उसे नहीं पनपने देना है। जिस तरह यूपी में अपराध व माफियाओं का सफाया हो गया। उसी तरह बिहार में भी इनका सफाया हो रहा है, जो बचे है, उनकी भी बारी आएगी।
कांग्रेस ने देश में नक्सलवाद को दिया बढ़ावा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने तो देश में आतंकवाद नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है। आज से 15 साल से पहले बिहार का युवा अपनी पहचान छुपाने के लिए मजबूर था। ऐसी संकट पैदा करने वाले लोग आज बिहार में फिर से रोजगार का लॉलीपॉप दिखाकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। इनके लालच में बिहार के युवाओं को नहीं आना चाहिए। आदतें जल्दी जाती नहीं है। भ्रष्टाचार का टैग लगा है उनपर, वो उनमें से जाएगा नहीं।