सार

मराठा क्षत्रप शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी (NCP) ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शिवसेना भी 50 सीटों पर लड़ रही है। 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) की जंग में दलों के उतरने का सिलसिला जारी है। इसमें महाराष्ट्र के दो दल भी शामिल हो गए हैं। शिवसेना (Shiv Sena) और मराठा क्षत्रप शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी (NCP) ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शिवसेना भी 50 सीटों पर लड़ रही है। दोनों पार्टियों के नेता चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी तैयार की गई है। शिवसेना की तरह से उद्धव ठाकरे और आदिय ठाकरे पार्टी के स्टार कैम्पेनर होंगे जबकि एनसीपी की ओर से शरद पवार प्रत्याशियों के लिए स्टार कैम्पेनिंग करेंगे। शरद पवार के अलावा पार्टी की ओर से  नवाब मलिक, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और सुप्रिया सुले भी प्रचार की कमान संभालेंगी। 

ओवैसी के साथ मोर्चा बनाने वाले कुशवाहा ने जारी की लिस्ट 
इस बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ मोर्चा बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने आरएलएसपी (RLSP) उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। लिस्ट में 42 प्रत्याशियों के नाम है। छह दलों के साथ ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बनाने वाले कुशवाहा गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा ही हैं।