तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनी तो दस लाख बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर केवल 77 पुलिसकर्मी हैं, मणिपुर में 1,000 से ज्यादा क्यों हैं? वो (नीतीश कुमार) बताएं कि 15 साल में उनकी उपलब्धि क्या है?  

पटना (Bihar) । आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्‍वी यादव (Tejaswi Yadav) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है। आज चुनाव प्रचार के लिए निकलते समय पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद कर दिया। शिक्षा व्‍यवस्‍था चौपट हो गई। कानून-व्‍यवस्‍‍था का बुरा हाल है। 

सुबह ट्टीट में कही ये बातें
आज सुबह एक ट्वीट में तेजस्‍वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बेरोजगारी और मौलिक तथ्यों को दरकिनार कर यदि व्‍‍‍यक्तिगत आलोचना कर रहे हैं तो मैं क्या कह सकता हूँ? अगर कोई कमी है तो उन्हें नेतृत्व कुशलता, नीतिगत फैसलों व वैचारिकता की आलोचना करनी चाहिए ना कि व्यक्तिगत।बिहार की 60 फीसदी आबादी युवा है इन्हें युवा का वोट चाहिए लेकिन नेता नहीं।

Scroll to load tweet…

नीतीश बताए 15 साल की उपलब्धि
तेजस्वी यादव ने मंहगाई बढ़ती जा रही है। दिल्ली तक एनडीए की सरकार है। फिर भी बिहार को क्या दिया गया। हम नये सोच के साथ सभी जाति, धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। चाहे सर्वण हो अति पिछड़ा हो , पिछड़ा हो या दलित हो। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो दस लाख बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर केवल 77 पुलिसकर्मी हैं, मणिपुर में 1,000 से ज्यादा क्यों हैं? वो (नीतीश कुमार) बताएं कि 15 साल में उनकी उपलब्धि क्या है? 

डबल इंजन की सरकार ने किया सब चौपट
तेजस्वी ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सब से अधिक बिहार में बेरोजगारी है। डबल इंजन की सरकार ने सब चौपट कर दिया है। विभिन्न विभागों में साढ़े चार लाख पद खाली हैं। मुझे साढ़े पांच लाख पद ही सृजित करने होंगे।