सार
नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कैबिनेट में बीजेपी कोटे से खान एवं भू-तत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद (Brajkishore Bind) का एक ऐसा ही अजीबोगरीब बयान सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
पटना। बिहार में 243 विधानसभा (Bihar Elections 2020) सीटों के चुनाव के लिए गतिविधियां तेज होने लगी हैं। नेता अपनी हार-जीत के लिए अभी से समीकरण सेट करने लगे हैं। कुछ अजीबोगरीब बयान भी सामने आ रहे हैं। ऊटपटांग बातें भी सामने आने लगी हैं। नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कैबिनेट में बीजेपी कोटे से खान एवं भू-तत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद (Brajkishore Bind) का एक ऐसा ही अजीबोगरीब बयान सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
ब्रजकिशोर बिंद कैमूर की चैनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के मौजूदा विधायक हैं। फिलहाल वो अपने चुनाव क्षेत्र में जनसम्पर्क में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक जनसंपर्क में मंत्री जी ने बयान दिया है। उन्हें एक वीडियो (Viral Video) में ये कहते सुना जा सकता है- "चैनपुर से मेरे विधायक बनने के बाद आज तक इस क्षेत्र में अकाल नहीं पड़ा। अगर मैं इस बार हार गया तो क्षेत्र में अकाल पड़ना निश्चित है।" अब सोशल मीडिया पर मंत्री जी के इस बयान को साझा कर उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
विपक्ष ने उड़ाया मंत्री जी का मजाक
लोग मंत्रीजी के वीडियो को साझा कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। विपक्ष ने भी ब्रजकिशोर के बयान के बहाने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया है। जाहिर सी बात है कि इस बयान पर मंत्री जी कि समूचे राज्य में खूब किरकिरी हो रही है। विपक्ष ने तो यहां तक कहा कि अगर मंत्री जी ने क्षेत्र का विकास किया होता तो उन्हें क्षेत्र की जनता को धमकाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
बयान पर कायम, दी ऐसी सफाई
उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आए ब्रजकिशोर ने सफाई दी है। उन्होंने विपक्ष पर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मैंने गलत बयान नहीं दिया। मैं अपनी बातों पर अब भी कायम हूं। मैंने किसी को धमकी नहीं दी। यह सच्चाई है, लेकिन किसी को बात बुरी लगी तो भला इसमें मेरे गलती क्या है।"