एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है। सीएम फेस नीतीश कुमार हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई एमएल और सीपीएम शामिल हैं। सीएम का फेस लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं।
पटना। बिहार में आज 243 विधानसभा सीटों के लिए तीसरे फेज का मतदान खत्म हो गया। चुनाव में सत्ता के लिए मुख्य मुक़ाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल है। सीएम फेस नीतीश कुमार हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई एमएल और सीपीएम शामिल हैं। सीएम फेस लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव हैं। बिहार में 5 बड़े गठबंधन सत्ता की रेस में हैं। जबकि चिराग पासवान की एलजेपी इकलौती पार्टी है जो 2020 के चुनाव में किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है। तीसरे फेज के मतदान के बाद एग्जिट बिहार चुनाव पर तमाम एग्जिट पोल सामने आ गए हैं।
लगभग सभी एग्जिट पोल में बिहार में त्रिशंकु तस्वीर नजर आ रही है। हालांकि दो बड़े पोल्स टुडेज चाणक्य और आजतक एक्सिस माई इंडिया के पोल में रिकॉर्ड बहुमत के साथ तेजस्वी यादव की सरकार बनती दिख रही है। लगभग सभी पोल्स में एनडीए के मुक़ाबले महागठबंधन बहुत आगे नजर आ रहा है। एनडीए में जेडीयू को काफी नुकसान होता दिख रहा है। जबकि बीजेपी को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। हालांकि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी सामने आ रही है। सीएम नीतीश को सत्ता विरोधी लहर और एलजेपी से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। नीचे सभी पोल्स के नतीजे देख सकते हैं। बताते चलें कि ये एग्जिट पोल्स महज अनुमान भर हैं। एक्चुअल नतीजे कम या ज्यादा हो सकते हैं।
#1. क्या कहता है आजतक इंडिया टुडे एक्सिस माई का एग्जिट पोल?
महागठबंधन को 139-161, एनडीए को 69-91 और एलजेपी को 3-5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। अन्य को 6-10 सीटें मिलती दिख रही हैं। आजतक के पोल को पार्टी के आधार पर देखें तो बीजेपी को 38-50, जेडीयू को 26-34, वीआईपी को 2-3और हम को 3-4 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 94-106, कांग्रेस को 29-35, सीपीआई एमएल को 12-16, सीपीआई को 2 और सीपीएम को 2 सीटें मिल रही हैं। पोल के मुताबिक महागठबंधन बिहार के अलग-अलग इलाकों - कोसी, चंपारण, भोजपुर, सीमांचल, मिथिलांचल और पाटिलपुत्र में जबरदस्त फायदा मिला है।
#2. क्या कहता है टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल?
टुडेज चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में महागठबंधन को 180 सीटें दी हैं। जबकि एनडीए के हिस्से में 55 और अन्य के हिस्से में 8 सीटें दी हैं। टुडेज के पोल के मुताबिक बीजेपी को अपर कास्ट और इब्कईबीसी ने सबसे ज्यादा वोट दिया जबकि आरजेडी को मुस्लिम और यादवों ने सबसे ज्यादा वोट दिया।
#3. क्या कहता है टाइम्स नाऊ सी वोटर का एग्जिट पोल?
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में महागठबंधन सबसे आगे है। महागठबंधन 120 तक सीटें मिल रही हैं। जबकि एनडीए को महज 116 सीटें मिलती दिख रही है। पार्टी वाइज़ देखें तो एनडीए में बीजेपी को 70, जेडीयू को 42, हम को 2 और वीआईपी को भी 2 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 85, कांग्रेस को 25, और तीनों वामदलों को 10 सीटें मिल रही हैं।
#4. क्या कहता है एबीपी न्यूज सी-वोटर का एग्जिट पोल?
एबीपी के एग्जिट पोल में बिहार में नीतीश की सरकार फंसती दिख रही है। एनडीए को 243 में से 104-128 सीटें मिल रही हैं। जबकि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल रही हैं। चिराग पासवान की एलजेपी को मात्र 1-3 और अन्य को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं। बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 है। मजेदार ये है कि दोनों गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। लेकिन सबसे आगे आरजेडी है। एबीपी के एग्जिट पोल को पार्टी के आधार पर देखें तों जेडीयू को 38-46, बीजेपी को 66-74, वीआईपी को 0-4 और हम को भी 0-4 सीटें मिल रही हैं। जबकि महागठबंधन में आरजेडी को 81-89, कांग्रेस को 21-29 और तीनों लेफ्ट पार्टीज़ को 06-13 सीटें मिल रही हैं।
#5. रिपब्लिक जन की बात का एग्जिट पोल?
रिपब्लिक जन की बात के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन आगे है। महागठबंधन को 118-138, एनडीए को 91-117, एलजेपी को 5-8 और अन्य को 3-6 सीटें मिल रही हैं। पार्टी वाइज़ देखें तो महागठबंधन में आरजेडी को 79-91, कांग्रेस को 24-30, सीपीआई एमएल को 12-14 सीट, सीपीआई को 1 सीट, और सीपीएम को 2 सीट मिल सकती है। जबकि एनडीए में बीजेपी को 60-75 सीट, जेडीयू को 31-42 सीट मिल रही है। हम और वीआईपी का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है। इसी तरह अन्य दलों में एलजेपी को 5-8 सीट, एआईएमआईएम को 1 सीट और अन्य 3-6 सीट जीत सकते हैं।
अन्य पोल्स में भी एनडीए से महागठबंधन आगे नजर आ रहा है।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Nov 8, 2020, 4:03 PM IST
Amit Shah
BJP
Bihar Assembly Elections
Bihar Assembly Elections2020
Bihar Assembly Polls
Bihar Assembly Polls 2020
Bihar politics
Congress
LJP
Lalu Yadava
NDA
Pashupati Paras
Priyanka Gandhi
RJD
Rabari Devi
Rahul Gandhi
Sonia Gandhi
Tejaswi Yadav
Top News
aajtak bihar exit polls
abp bihar exit polls
chanakya exit polls
ndtv bihar exit polls
who win bihar election in tv exit polls
बिहार चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव