सार
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। आज सुबह से अभी तक राज्य में कोरोना के 25 नए केस सामने आए।
पटना। कोरोना का कहर बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज राज्य में कोरोना के 25 नए मरीज मिल चुके हैं। इन 25 मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 450 हो गई है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट करते हुए इस बात की पुष्टि की है। आज मिले 25 नए मरीजों में से सर्वाधिक बक्सर जिले के हैं। बक्सर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। बक्सर के न्यू भोजपुर इलाके से आज 11 नए मरीज मिले हैं। जिसमें एक साल के बच्चे के साथ-साथ 58 साल का व्यक्ति भी शामिल है। बक्सर के अलावा कैमूर और रोहतास के छह-छह और भोजपुर और नालंदा के एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है।
बक्सर व रोहतास में तेजी से बढ़ रहे मामले
आज बक्सर में मिले 11 नए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। जबकि रोहतास में भी मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। इस समय बिहार के तीन जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के मरीजों की सख्या 50 से अधिक है। मुंगेर 95 मरीजों के साथ सर्वाधिक संक्रमित जिला है। जबकि दूसरे नंबर पर बक्सर और रोहतास 51-51 मरीजों के साथ है। बिहार के कुल 38 जिलों में से 28 जिले कोरोना की जद में आ चुके हैं। बक्सर और रोहतास में जिस तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे है, उससे इन दोनों जिलों की स्थिति खराब हो गई है।
राज्य में अबतक कोरोना से दो की हुई है मौत
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया था। 22 मार्च से लेकर अबतक राज्य में हजारों लोगों को संदिग्ध मानकर उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें से 450 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन 450 मरीजों में से राज्य में दो मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है। पहली मौत मुंगेर के युवक की हुई थी। वहीं राहत की बात यह है कि अबतक राज्य के 82 लोग कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। इस समय राज्य के छह हॉस्पिटलों में कोरोना की टेस्टिंग होती है। 3 मई से भागलपुर में भी कोरोना की टेस्टिंग होने लगेगी।