सार
मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है। जहां चार दिन पहले तमिलनाडु से आए युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि घर आने के बाद युवक को सर्दी-खांसी की समस्या थी। युवक की मौत के बाद परिजनों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों में भी दशहत का माहौल है। साथ ही जिले में दिल्ली से आई एक महिला की भी इलाज के दौरान मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा है।
बेगूसराय। राज्य में अबतक कोरोना पॉजिटिव 9 लोगों के मिलने की पुष्टि के बीच बुधवार को बेगूसराय में दो संदिग्धों की मौत हो गई है। दोनों मृतकों की अबतक जांच रिपोर्ट नहीं आने से उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उधर मौत के बाद दोनों मृतकों के परिजन संक्रमण होने की डर से घर और अस्पताल में शव को छोड़ कर भाग खड़े हुए। परिजनों के लाश छोड़ भाग जाने के कारण हॉस्पिटल में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थिति ऐसी हो गई कि कोई भी चिकित्सा कर्मी लाश के पास जाने को तैयार नहीं था।
चार दिन पहले तमिलनाडु से आया था युवक
तेघड़ा एसडीओ डॉ. निशांत ने बताया कि युवक चार दिन पहले तमिलनाडु से गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित अपने घर आया था। जहां ग्रामीणों की पहल पर जांच के लिए पीएचसी बछवाड़ा भेजा गया। पीएचसी में डॉक्टरों ने उससे पूछताछ कर घर के अंदर ही रहने की सलाह दी थी। मृतक के पिता ने बताया कि उनका 35 वर्षीय पुत्र गुरुवार को सोने गया था। कुछ देर बाद जब परिजन उसे जगाने गए तो वह मृत पड़ा हुआ था।
एसडीओ ने बताया कि युवक जब बछवाड़ा आया था तो उसे खांसी थी तथा उसे होम क्वारेंटाइन के लिए बोला गया था। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग मृतक के पास जाने से भी डर रहे हैं। बता दें कि मृतक की कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण होता था।
दिल्ली से साहेबपुरकमाल आई महिला की भी मौत
साथ ही बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल के सनहा उत्तर पचांयत वार्ड पांच की एक महिला की सदर अस्पताल में गुरुवार को ही मौत हो गई। महिला को कोरोना का संदिग्ध बताया जा रहा है। महिला 19 मार्च को दिल्ली से गांव आई थी, उसे डायबीटिज और ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। बताया जाता है कि दिल्ली से आने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला की जांच की गई जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहां उसकी की मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने शव को एंबुलेंस से मुंगेर के राज घाट भेजा है। इधर जांच के लिए महिला का ब्लड सैंपल पटना भेजा गया है। दोनों की संदिग्धों की जांच रिपोर्ट अबतक नहीं है। इसलिए दोनों में फिलहाल कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रतीकात्मक फोटो